Aruna Irani The Kapil Sharma Show: फिल्मों में निगेटिव रोल करने के लिए मशहूर दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी (Aruna Irani) कुछ समय पहले 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में आई थीं. शो में अरुणा ने अपने दिल का हाल बताते हुए दिलचस्प किस्सा शेयर किया. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो में उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी के साथ फ्लर्ट किया है. इस पर अरुणा ने 'फकीरा' फिल्म की शूटिंग का किस्सा याद करते हुए मजेदार कहानी बताई.


शशि कपूर पर फिदा थीं अरुणा ईरानी
शो पर अरुणा ने बताया कि उस समय उन्हें शशि कपूर पर क्रश था. उन्होंने बताया कि 'फकीरा' की शूटिंग के समय उन्हें शशि कपूर को जोर से गले लगाना था. उन्होंने बताया कि जब डायरेक्ट ने कट बोलकर सीन फाइनल कर दिया तब उन्होंने डायरेक्टर से एक बार रीटेक करने की गुजारिश की. इस पर शशि कपूर ने उनसे पूछा कि वह फिर से टेक क्यों लेना चाहती हैं? इस पर अरुणा ने बोल्ड अंदाज में कहा कि अगर सीन ठीक होने के बावजूद वह रीटेक के लिए कह सकते हैं तो वह क्यों नहीं कह सकतीं?


अरुणा ईरानी की प्रोफेशनल करियर
अरुणा ईरानी 500 से ज्यादा हिंदी, मराठी, कन्नड़, गुजराती फिल्में कर चुकी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी. उन्होंने 1961 में गंगा जमुना फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह फर्ज़, बॉबी, सरगम, लव स्टोरी, रॉकी सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह सुपरहिट फिल्म बेटा में निगेटिव रोल में भी नजर आ चुकी हैं.



टीवी शोज में भी कर चुकी हैं काम


अरुणा ईरानी 'मेहंदी तेरे नाम की', 'रब्बा इश्क न होवे', 'वैदैही'सहित कई टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: 


Mission Impossible 7 के एक्शन सीन में उड़ा दी गई थी असली ट्रेन, Tom Cruise का खतरनाक स्टंट देखकर लोगों के होश उड़े, देखें BTS वीडियो