Javed Akhtar: तबलीगी जमात के एक मौलाना तौकीर अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्लाम कबूलने की दावत दी है. मौलाना का कहना है कि यदि ये दोनों मुस्लिम बन गए तो बहुत कुछ सुधर जाएगा. इस बात पर अब जावेद अख्तर ने रिएक्ट किया है.


जावेद अख्तर का रिएक्शन
दरअसल, गुरुवार को हिंदू पोस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर मौलाना का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के बारे में बात कर रहे थे. इस वीडियो पर शुक्रवार को जावेद अख्तर ने रिप्लाई कर पूछा- यह बुद्धिहीन जोकर कौन है? इसके परिवार ने इसे अभी तक पागलखाने में क्यों नहीं डाला?


 






 






जावेद अख्तर के ट्वीट पर लोगों का रिएक्शन


जावेद की इस ट्वीट पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या अजेंडा और सोच है. देखें अन्य यूजर्स के कमेंट...


 






 






मौलाना का इंटरव्यू


आपको बता दें कि मौलाना तौकीर अहमद ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में ये सारी  बातें कही थीं. इंटरव्यू में मौलाना कह रहे हैं कि  उनका मकसद योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को इस्लाम कबूल करवाना है. मौलाना ने इन दोनों को हिंदुओं की मुख्य शख्सियत बताते हुए कहा कि अगर यह दोनों कन्वर्ट हो गए तो बहुत कुछ सुधर जाएगा. मौलाना तौकीर ने कहा, “मैं तो योगी जी को भी यही समझाना चाहूंगा कि एक बार बैठें और समझें कि दीन और इस्लाम क्या है. इंशाअल्लाह वो जरूर ईमान लाएंगे.''


यह भी पढ़ें:- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलास