Article 370 Box Office Day 9: अच्छी वर्ड-ऑफ-माउथ के साथ यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 23 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने 9वें दिन पर कितने करोड़ रुपये की कमाई की है...


'आर्टिकल 370' ने की बंपर कमाई
कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मुद्दे पर आधारित इस फिल्म में यामी गौतम की एक्टिंग को खूब सराहा गया. हालांकि, बीच में कमाई का ग्राफ थोड़ा डगमगाता हुआ दिखा लेकिन अब फिल्म ने दोबार से रफ्तार पकड़ ली है. वहीं अब सेकंड शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 9वें दिन 5.75 करोड़ रुपये कमाए हैं

  • इसके बाद ‘आर्टिकल 370’ का आठ दिनों का कुल कलेक्शन 44.35 करोड़ रुपये हो गया है.


जल्द मारेगी हाफ सेंचुरी
वहीं शुक्रवार की तुलना में आज 'आर्टिकल 370' की कमाई दोगुनी है. महज 20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म में यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में हैं, तो वहीं अरुण गोविल पीएम मोदी की भूमिका में खूब जंच रहे हैं.


वहीं सिर्फ भारत नहीं, बल्कि दुनिया भर से यामी की इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 8 दिनों के अंदर 57.14 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. 



'आर्टिक 370' के सामने नहीं टिकी 'लापता लेडी'
वहीं 1 मार्च को किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' रिलीज हुई लेकिन यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी. 'लापता लेडीज' की शुरुआत ठीक रही. फिल्म अपने ओपनिंग डे 75 लाख रुपये ही कमा पाई है.



ये भी पढ़ें: Jhalak Dikhla Jaa 11 Winner: बिहार की बेटी मनीषा रानी ने जीता 'झलक दिखला जा 11' का खिताब, जानें कितनी मिली प्राइज मनी