Jhalak Dikhla Jaa 11 Grand Finale: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन को अपना विनर मिल गया है. बिहार की मनीषा रानी ने विनर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फिनाले में मनीषा ने शोएब और अद्रिजा को कड़ी टक्कर दी है. 


मनीषा रानी ने जीता 'झलक दिखला जा 11' का खिताब
.बता दें कि फाइनल में उनके साथ धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा पहुंचे थे. लेकिन जनता के वोटों के आधार पर मनीषा ने ये जीत हासिल की है. मनीषा एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थी.


इतनी मिली प्राइज मनी
वहीं ट्रॉफी के साथ साथ मनीषा को 30 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. वहीं मनीषा के कोरियोग्राफ आशुतोष पवार को भी 10 लाख रुपये प्राइज मनी मिली है.


लिखा ये खास पोस्ट
वहीं अपनी खुशी जाहिर करते हुए मनीषा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. मनीषा ने अपने इंस्टटाग्राम अकाउंट पर ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 'आज शब्द कम हैं आपकी तारीफ में. बिहान के एक छोटे से गांव से आई एक छोटी सी लड़की ने बड़े सपने देखे और उस सपने को पूरा करने के लिए पूरा हिंदुस्तान साथ आ गया. उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने धलक की जर्नी में मुझे इतना प्यार दिया और ट्रॉफी भी मेरे हाथ में दिलवाई.'



मनीषा आगे लिखती हैं कि 'आज मैं बहुत बहुत खुश हूं. कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आज मैं एक बच्चे की तरफ सोने वाली हूं.'


टीम ने की जमकर पार्टी
वहीं झलक दिखला जा 11 खत्म होते ही शो की पूरी टीम एक साथ फेयरवेल पार्टी भी की. फराह खान ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जहां सभी जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में मलाइका अरोड़ा को अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'छैयां छैयां' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं शोबए भी उनके साथ जमकर ठुमके लगाते हुए दिखे.



ये भा पढ़ें: Article 370 Box Office Collection: 'आर्टिकल 370' का खेल नहीं बिगाड़ पाई 'लापता लेडीज', यामी गौतम की फिल्म ने दूसरे वीकेंड किया तूफानी कलेक्शन