Article 370 Box Office Collection Day 1: यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई.  ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर काफी धांसू था और तब से ही इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. इस फिल्म की रिलीज से पहले पीएम मोदी ने भी इसकी चर्चा की थी जिसके बाद ‘आर्टिकल 370’ और ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. चलिए जानते हैं ‘आर्टिकल 370’ ने कितने करोड़ से ओपनिंग की है.


आर्टिकल 370’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
‘आर्टिकल 370’ कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और आतंकवाद के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म काफी इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में काफी दर्शक मिले और सोशल मीडिया पर भी फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. इन सबके बीच ‘आर्टिकल 370’ की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की है.

  • हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.


आर्टिकल 370’ ने तोड़ा द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड
‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के पहले दिन टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म किया है और इसने शानदार कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है. फिल्म ने 5 करोड़ के कलेक्शन के साथ विवेक अग्निहोत्री की डायरेक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई की थी. इतना ही नहीं ‘आर्टिकल 370’ साल 2024 की फाइटर (24 करोड़), तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ( 6.5 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. वहीं अब मेकर्स को वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में उछाल आने की उम्मीद है.


आर्टिकल 370’ की क्या है स्टार कास्ट
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित ‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में यामी की भूमिका एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की है. वहीं ‘आर्टिकल 370’ में अरुण गोविल, प्रियामणि, किरण करमरकर सहित कईं कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म में अरुण गोविल  पीएम मोदी के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को यामी गौतम के पति और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के मेकर आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है.


यह भी पढ़ें: Dance Deewane: रोमांटिक सॉन्ग सुनते ही अभिषेक कुमार को आई ईशा मालवीय की याद? एक्स के लिए कह डाली ये बात