Himachal Pradesh Elections Result: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के पिता अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. वह हिमाचल प्रदेश के मंडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्होंने जीत गए हैं. इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं, आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पिता अनिल शर्मा को इस जीत की बधाई दी है.


पिता की जीत पर आयुष शर्मा ने लिखा ये पोस्ट 


गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का ऐलान किया गया, जिसमें पता चला कि बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कांग्रेस के चंपा ठाकुर को 10,006 वोट से हराया है. इस खास मौके पर आयुष शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर पिता अनिल शर्मा की जीत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'विरासत जिंदा रहती है बधाई पापा. मंडी के सभी मतदाताओं को हमारी फैमिली पर अपना विश्वास बनाए रखने के लिए शुक्रिया. बधाई हो शर्मा जी.'




पॉलिटिकल फैमिली से हैं आयुष शर्मा


आयुष शर्मा पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम शर्मा के पोते हैं. इस साल मई के महीने में उनका निधन हो गया था. मालूम हो कि आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की है. ऐसे में अनिल शर्मा, सलीम खान के समधी हुए और सलमान खान, आयुष शर्मा के बहनोई हैं.


आयुश शर्मा की फिल्में


वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों आयुष शर्मा (Aayush Sharma) अपनी नई फिल्म AS04 को लेकर व्यस्त हैं. हाल ही में इस मूवी का टीजर जारी किया गया था, जिसमें आयुष शर्मा एक अलग ही अवतार में नजर आए. इससे पहले उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ अंतिम फिल्म में काम किया था, जिसमें उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में आयुष की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था.


यह भी पढ़ें- Agastya Nanda Debut: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य, धर्मेंद्र के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन