Ram Gopal Varma Drops Another Photo With Apsara Rani: राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की फिल्म 'डेंजरस' (Dangerous) आज यानी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस विवादित फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा थी. लेस्बियन रोमांस पर आधारित इस फिल्म में तमाम बोल्ड सीन्स देखने को मिलेंगे. इन तब से इतर राम गोपाल वर्मा का फिल्म प्रमोशन करने का तरीका भी काफी सुर्खियों में रहा. एक्ट्रेस आशु रेड्डी (Ashu Reddy) के साथ इंटरव्यू करते हुए वो उनके पैर को चूमते कैमरे में कैद हो हुए जिसके वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और अब  'डेंजरस' की एक्ट्रेस अप्सरा रानी (Apsara Rani) की कमर में हाथ डाले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिस पर भी लोग उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. 


अप्सरा रानी की कमर में डाल डाले राम गोपाल वर्मा


बता दें, 'डेंजरस' में अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल में नजर आ रही हैं. दोनों का फिल्म में जबरदस्त सीन देखने को मिलेगा. फिल्म को इंटीमेसी और एडल्ट कंटेंट के चलते ए सर्टिफिकेट मिला है. राम गोपाल वर्मा ने अप्सरा रानी के साथ फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मैं और @_अप्सरा_रानी, हम प्रसाद मल्टीप्लेक्स स्क्रीन 5 में डेंजरस फिल्म का सुबह 8.45 का शो देखने जा रहे हैं.' निर्देशक ने सुबह का शो फिल्म की एक्ट्रेस के साथ देख लिया है जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की है. 






 


सिनेमाघरों में रिलीज हुई खतरा डेंजरस


इस फोटो में अप्सरा रानी लेपर्ड प्रिंट के शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं वहीं राम गोपाल वर्मा ने जींस टीशर्ट कैरी कर रखा है. बता दें 'डेंजरस' अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके विवादित कंटेंट पर बवाल होने के बाद फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था. ये राम गोपाल वर्मा की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक है. 


राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ये बात जगजाहिर है. हाल ही में आशु रेड्डी (Ashu Reddy) के साथ 'खतरा डेंजरस' का प्रमोशन करते समय उन्होंने कैमरे के सामने जो कुछ भी किया वो इस समय खूब चर्चा में बना हुआ है.


ये भी पढ़ें:  Bigg Boss 16: एमसी स्टैन पर भड़के सलमान खान, खोला बाहर का दरवाजा, क्या ‘बिग बॉस’ से हो जाएंगे आउट?