Arjun Rampal- Gabriella Second Baby:  अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स गुरुवार, 20 जुलाई को दूसरी बार पेरेंट्स बन गए. एक्टर की गर्लफ्रेंड ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. फिलहाल अर्जुन रामपाल और उनकी फैमिली घर में नन्हा मेहमान आने का जश्न मना रहे हैं. एक्टर ने खुद ट्वीटर पर पोस्ट कर फैंस और फ्रेंड्स को ये गुड न्यूज शेयर की है.


अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर दूसरी बार पापा बनने की दी गुड न्यूज
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मै और मेरा परिवार आज एक खूबसूरत बेबी बॉय से ब्लेस हुआ है. मां और बेटा दोनों ठीक हैं. लव और ग्रेटिट्यूड से भरा हुआ हूं. आप सभी के प्यार के लिए थैंक्यू, 20.07.2023 हैलो वर्ल्ड" वहीं इस गुड न्यूज के बाद तमाम सेलेब्स और फैंस एक्टर को एक बार फिर पिता बनने की बधाई देते नहीं थक रहे हैं.


 






अर्जुन और ग्रैबिएला का पहले से एक बेटा है
बता दें कि अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. उनकी मुलाकात साल 2018 में म्युचुअल फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. कुछ महीनों के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. साल 2019 में कपल ने अपने बेटे एरिक रामपाल का वेलकम किया था.


अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ मेहर जेसिया से दो बेटियां भी हैं.  माहिका रामपाल और मायरा रामपाल. अर्जुन और मेहर का साल 2019 में ऑफिशियली तौर पर तलाक हो गया था.


अर्जुन रामपाल वर्क फ्रंट
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन को आखिरी बार कंगना रनौत के साथ एक्शन फिल्म धाकड़ में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. जल्द ही वह अब्बास मस्तान की अपकमिंग फिल्म ‘पेंटहाउस’ में बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा अर्जुन स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म क्रैक में नजर आएंगे. इस  फिल्म में विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं.


यह भी पढ़ें-पति ने सिगरेट से जलाया... फिर आधी रात घर से बाहर निकाला, जानिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का दर्दनाक सच