नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर परिणीति और निर्देशक दिबाकर बनर्जी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी अपने फैंस को दी है. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. ये फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होगी. उन्होंने लिखा, ‘‘अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग अपनी पहली फिल्म की सह-कलाकार परिणीति चोपड़ा के साथ खत्म की. हमने काफी लंबा सफर तय किया है...अपने काम के लिए पागल और ऊर्जावान दिबाकर बनर्जी और उनकी टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. उम्मीद है कि आप लोगों को वह पसंद आएगा जो हम तीन अगस्त को लेकर आ रहे हैं...क्योंकि #संदीपऔरपिंकीफरार होने वाले हैं.’’   अर्जुन कूपर और परिणीति चोपड़ा वर्ष 2012 में फिल्म ‘इशकजादे’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.