Arjun Kapoor on Marriage Plans: अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है. वो एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा संग लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. हालांकि, अब उनका मलाइका संग ब्रेकअप हो गया है. अब उन्होंने अपकमिंग फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के ट्रेलर लॉन्च पर मैरिज प्लान्स पर बात की.

अर्जुन कपूर ने शादी के प्लान्स पर किया रिएक्ट

उन्होंने कहा, 'जब होगी तब आप सबको बता दूंगा. आज तो फिल्म को डिस्कस करने का और सेलिब्रेट करने का मौका है. तो चलिए फिल्म के बारे में बात करते हैं. मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पर्याप्त बातचीत करने की परमिशन दे दी है.'

आगे अर्जुन ने कहा, 'जब समय सही होगा तो मुझे कोई झिझक नहीं होगी. आप सब जानते हो मैं कैसा इंसान हूं. तो प्लीज फिलहाल मेरे हसबैंड की बीवी को सेलिब्रेट करते हैं. फिर मेरी बीवी का जब वक्त आएगा तब उस बारे में बात कर लेंगे.'

फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की बात करें तो इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह फीमेल रोल्स में हैं. अर्जुन कपूर को पिछली बार डेंजर लंका में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने सिंघम अगेन में विलेन का रोल प्ले किया था. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अर्जुन कपूर ने लीड रोल निभाया है.

पर्सनल लाइफ में अर्जुन कपूर का मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. दोनों ने पहले अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था. लेकिन फिर धीरे धीरे उन्होंने इसे ओपन किया. दोनों को साथ में स्पॉट किया जाने लगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन को कंफर्म किया था. मलाइका और अर्जुन को फैंस बहुत पसंद करते थे. लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें- कभी हीरो से ज्यादा फीस वसूलती थी ये एक्ट्रेस, फिर एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर, आज जी रहीं ऐसी जिंदगी