कभी हीरो से ज्यादा फीस वसूलती थी ये एक्ट्रेस, फिर एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर, आज जी रहीं ऐसी जिंदगी
दरअसल हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं उर्मिला मातोंडकर हैं. उर्मिला की गिनती कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में हुआ करती थीं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शको के दिलों पर राज किया है आज भी फैंस उनके दीवाने हैं.
उर्मिला 4 फरवरी को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. बता दें कि टॉप अदाकारा रही उर्मिला ने 3 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कर्म और मासूम जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. फिर लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया. लेकिन करियर के पीक पर एक गलती उन पर भारी पड़ी थी.
दरअसल जब उर्मिला अपने करियर के टॉप पर थीं उस समय वे इश्क कर बैठी और फिर देखते ही देखते उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिता मातोंडकर फिल्म रंगीला के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा से मोहब्बत कर बैठी थीं. डायरेक्टर भी उर्मिला पर पूरी तरह फिदा थे और उनकी हर फिल्म में वे ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने लगी थी.
उर्मिला ने भी राम गोपाल वर्मा के अलावा दूसरे डायरेक्टर्स की फिल्मों में काम करना बंद ही कर दिया था. इसका एक्ट्रेस के करियर के लिए काफी बुरा असर पड़ा था. दरअसल उर्मिला से कई निर्देशक खफा रहने लगे और फिर उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया.
यहां उर्मिला को दूसरे डायपरेक्टर्स ने काम देने बंद कर दिया तो वहीं एक्ट्रेस का राम गोपाल वर्मा संग इश्क भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया था. कुछ ही सालों बाद इनकी जोड़ी टूट गई थी.
बता दें कि रामगोपाल वर्मा की रंगीला ने भी उर्मिला मातोंडर कर करियर को ऊंचाई पर पहुंचाया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने आमिर खान और जैकी श्रॉफ संग स्क्रीन शेयर की थी.
आज उर्मिला फिल्मों से काफी समय़ से दूर हैं वे कभी कभार इवेंट में या टीवी पर किसी शो की जज के तौर पर ही दिखाई देती हैं.