Manisha Koirala Vacation: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला काम से जुड़े पोस्ट हो या फैमिली इवेंट, एक्ट्रेस फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. फिलहाल वो दोस्तों के साथ खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी छुट्टियों के साथ नैचर की झलक दिखाई.

मनीषा कोइराला की छुट्टियां

इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए मनीषा कोइराला ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा शनिवार.' उसके बाद उन्होंने हैशटैग में लिखा, 'मैं नैचर लवर हूं.' शेयर किए गए वीडियो में मनीषा दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती और प्रकृति के सुंदर नजारों को निहारती नजर आईं.

वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कनाडाई गायिका सेलीन डियोन के गाने 'आई एम अलाइव' को भी एड किया है.

एक्ट्रेस ने वीडियो मोंटाज के अलावा इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी दोस्तों के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए. इसमें वो पार्टी करती नजर आईं.

बता दें कि एक्ट्रेस नैचर लवर हैं. इससे जुड़े पोस्ट वो अक्सर शेयर करती रहती हैं. कभी खुले आसमान तो कभी जंगलों, नदियों के लिए वो अपनी फीलिंग शेयर करती रहती हैं. मनीषा कोइराला ने हाल ही में नेपाल के पहाड़ों पर हाइकिंग (पैदल चलना) भी की थीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी की तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें वो नेपाल के घान्द्रुक इलाके में पैदल चलती नजर आई थीं.

इसके साथ ही एक्ट्रेस घान्द्रुक संग्रहालय भी पहुंची थीं और गुरुंग लोगों के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी ली थी. इसके साथ ही उन्होंने घान्द्रुक आने के लिए फैंस से भी आग्रह किया.

इससे पहले, मनीषा ने नेपाल की स्थानीय संस्कृति, खाना और शिल्प कौशल की भी सराहना की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नेपाल यात्रा की और वहां के पारंपरिक हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय भोजन की तस्वीरें साझा कीं. 

ये भी पढ़ें- February Theatrical Release: फरवरी के महीने में मिलेगी एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज , 'लवयापा' से 'छावा' तक थिएटर में गर्दा उड़ाएंगी ये फिल्में