Arjun Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का जन्म 26 जून, 1985 को हुआ था. आज वह अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने साल 2012 में परिणीति चोपड़ा संग फिल्म 'इश्कजादे' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अभी तक के करियर में वह करीब 20 फिल्में कर चुके हैं. हालांकि वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.


अर्जुन फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और मोना कपूर के बेटे हैं. उनकी एक छोटी बहन अंशुला कपूर भी हैं. बोनी कपूर ने साल 1983 में मोना से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद उन्हें श्रीदेवी से प्यार हो गया था. बोनी कपूर और श्रीदेवी ने साल 1996 में शादी कर ली थी. इसके बाद मोना कपूर टूट सी गई थीं. बोनी संग उनका रिश्ता खराब हो गया और अर्जुन- अंशुला के मन में भी पापा के लिए गुस्सा भर गया था. अर्जुन और अंशुला का अपने पापा के दूसरे परिवार से कोई रिश्ता नहीं था. 2018 में श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन अपने पापा के फिर से करीब आए और जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर संग भी उनके रिश्ते में सुधार आई थी.


मां मोना संग था गहरा रिश्ता


अर्जुन कपूर की मम्मी मोना का साल 2012 में ब्रेस्ट कैंसर से निधन हो गया था. वह अपने बेटे की पहली फिल्म की रिलीज भी नहीं देख पाई थीं. अर्जुन अपनी मम्मी के बहुत करीब थे और आज भी उनके जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें जरूर याद करते हैं.


 






श्रीदेवी की मौत पर अर्जुन का रिएक्शन


2018 में श्रीदेवी की मौत के समय अर्जुन अपने पापा के साथ खड़े थे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने फिल्म कम्पेनियन से कहा था- ''मेरी मम्मी की परवरिश मेरे दिमाग में आ गई थी. अगर वह होतीं तो वह मुझे इस मुश्किल घड़ी में मेरे पापा के साथ खड़े रहने के लिए ही कहतीं. भले ही हमें कितनी भी मुश्किलों का सामना क्यों न करना पड़ा हो और यह सब इसलिए हुआ था क्योंकि मेरे पापा को फिर से प्यार हो गया था. मेरे पापा के इस फैसले की इज्जत करता हूं क्योंकि प्यार मुश्किल है और साल 2021 में बैठकर अगर आप यह कहें कि प्यार सिर्फ एक बार होता है तो यह बेवकूफी होगी.''


पापा ने जो किया...


उन्होंने आगे कहा था- ''लोग अपनी जिंदगी के अलग-अलग समय पर अलग-अलग फ्रस्ट्रेशन से गुजरते हैं. लोग कहते हैं कि आपको यह समझना होगा कि पहले कोई किसी के संग प्यार में होता है, उसके बाद उसे किसी और से प्यार हो जाता है... मैं नहीं मानता इसे... मैं यह नहीं कह सकता कि मेरे पापा ने जो किया, मैं उससे सहमत हूं. क्योंकि बचपन में मुझे इसके परिणाम भुगतने पड़े थे. मैं नहीं कह सकता कि ठीक है, होता है... क्योंकि यह बातें मेरी दिमाग में हमेशा रहेंगी.''


 






मलाइका संग अफेयर पर भड़क गए थे सलमान


वहीं, अगर अर्जुन और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की बात करें तो साल 2016 में मलाइका के तलाक के बाद से ही दोनों के सीक्रेट अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी. कई रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा था कि तलाक के पहले से ही दोनों के बीच प्यार हो गया था. इंडिया फोरम की खबर के मुताबिक, अर्जुन की वजह से ही मलाइका और अरबाज़ खान का तलाक हुआ था और इस वजह से सलमान, अर्जुन और मलाइका दोनों से ही बहुत नाराज थे.


 






साल 2017 के एक अवॉर्ड फंक्शन से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सलमान, अर्जुन को नजरअंदाज करते हुए दिख रहे थे. इतना ही नहीं सोनम कपूर की शादी में भी कुछ ऐसा ही सीन देखने को मिला था. आपको बता दें कि पहले अर्जुन और सलमान में गहरी दोस्ती थी. सलमान ने ही अर्जुन का वजन घटाने में उनकी मदद की थी, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे.


यह भी पढ़ें- 


The Kerala Story को OTT के लिए नहीं मिल रहा खरीददार, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- 'हमें सजा...'