Chunky Panday: बेगम और हाउसफुल जैसी फिल्मों में कॉमिक रोल कर लोगों के दिलों में बसने वाले चंकी पांडे ने अपनी अलग पहचान बनाई है. लोग उन्हें उनके फनी रोल्स के लिए याद करते  हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनका असली नाम क्या है. उनके आधार कार्ड इसकी कहानी बयां करता है. दरअसल चंकी पांडे के डेब्यू से पहले उनके नाम के खूब चर्चे थे. एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.


क्या है चंकी पांडे का असली नाम?
हाल ही में चंकी पांडे 'खाने में कौन है' के लेटेस्ट एपिसोड का हिस्सा बनें. जहां उनसे उनके नाम को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि उन्हें चंकी नाम कैसे मिला. क्या उनके आधार कार्ड में भी वही नाम क्रेडेंशियल है? इसके जवाब में चंकी ने कहा, 'बिल्कुल नहीं! वहां मेरा नाम चंद्रात्मा है.' इसके बाद चंकी ने 'हाउसफुल' में अपने कैरेक्टर को याद करते हुए कहा, 'आई एम जस्ट जोकिंग.' 


किसने रखा चंकी पांडे का नाम?
चंकी पांडे ने अपने नाम के पीछे की कहानी शेयर करते हुए बताया, "मेरे स्कूल के सभी दोस्त मुझे इसी नाम से जानते हैं. लेकिन जब मैं नौ महीने का था तो मेरा नाम चंकी रखा गया, मैं थोड़ा 'गोलू' था. मेरी नानी हीरा ने सचमें मेरा नाम चंकी रख दिया और तब से ये नाम मेरे साथ जुड़ा हुआ है. जब मुझे 1987 में पहलाज निहलानी ने फिल्म में ब्रेक दिया, तो उन्हें मेरा नाम चंकी समझ नहीं आया और वो सुयश को भी नहीं जानते थे."


जब पहलाज निहलानी चंकी पांडे का नाम रखना चाहते थे चंद्रात्मा
इसके बाद एक्टर ने उनके नाम को बदलने के पीछे की कहानी शेयर कर बताया कि पहलाज निहलानी, जिन्होंने गोविंदा को लॉन्च किया था, चाहते थे कि उनका 'चंद्रमुखी' और चंद्रात्मा' की तर्ज पर एक और नाम रखा जाए. उन्होंने कहा, ''वो मुझसे कहते थे, 'ये चंकी कितना अजीब नाम है, चलो तेरा नाम बदलते हैं, कुछ गोविंदा जैसे रखते हैं, चंद्रमुखी या चंद्रात्मा जैसा कुछ. मैं रोने लगा लेकिन मैंने कहा, 'ठीक है आप मुझे छुट्टी दे रहे हैं, आप मुझे कुछ भी  सकते हैं, अगर चंकी नहीं तो बंदर. फिर उन्होंने अपने बच्चों से पूछा और उन्हें चंकी पसंद आ गया."


यह भी पढ़ें: जब Kapil Sharma और गिन्नी चतरथ अपने हनीमून पर 37 लोगों को ले गए थे साथ, शादी के सालों बाद कॉमेडियन ने सुनाया मजेदार किस्सा