Arjun Kapoor On Ranveer Singh Photoshoot: हाल ही में रणवीर सिंह ने अपनी बिंदास शख्सियत की सबसे बोल्ड मिसाल पेश करते हुए 'पेपर' मैगजीन के लिए पूरी तरह से न्यूड होकर एक फोटोशूड कराया. सोशल मीडिया पर रणवीर‌ की इन तस्वीरों को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी और रणवीर सिंह सुर्खियों में छा गये. ट्रोलर्स ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया और उनपर खूब मीम्स भी बने. कइयों ने रणवीर की 'हिम्मत' की दाद भी दी. उन्हें सपोर्ट करनेवालों में अब अभिनेता अर्जुन कपूर का नाम भी शामिल हो गया है.


अपनी आने वाली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के नये ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह के बेहद करीबी दोस्त समझे जाने वाले अर्जुन कपूर‌ ने न्यूड फोटोशूट पर अपनी राय रखते हुए रणवीर की आलोचना करने वालों को जवाब दिया.


अर्जुन कपूर से पूछा गया था कि कुछ लोग रणवीर की नग्न तस्वीरों को लेकर उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और कुछ लोग उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं, तो ऐसे में उनकी राय क्या है? इस सवाल के जवाब में अर्जुन ने कहा, "आप जैसे होना चाहते हैं, आप जिस तरह से जीना चाहते हैं, आपको वो मौका दिया जाना चाहिए. मुझे नहीं लगता है कि रणवीर सिंह कभी भी ऐसा कुछ करते हैं जो उनपर बाहरी रूप से थोपा गया हो. वो कभी किसी तरह का कोई दिखावा नहीं करते हैं. आप उन्हें 10-12 बार साल से देखते आ रहे हैं. वो जहां भी जाते हैं, वहां का माहौल मस्ती, गर्मजोशी और ऊर्जा से भर जाता है जो उनकी शख़्सियत का ही एक हिस्सा है."


रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'गुंडे में काम कर चुके अर्जुन कपूर  यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "न्यूड फोटोशूट कराना उनकी मर्जी है...उनका सोशल मीडिया है... अगर उन्हें सही लगता है कि इस वक्त उन्हें कैसा बर्ताव करना है, अगर वो इस बात का जश्न मनाते हुए ख़ुद को सहज महसूस करते हैं तो हमें उनकी इस बात की इज़्ज़त करनी चाहिए."


अपनी बोल्ड तस्वीरों के लिए रणवीर को ट्रोल करनेवालों को इग्नोर करने की हिदायत देते हुए अर्जुन ने कहा, "वैसे किसी के द्वारा अपनी कोई राय रखने में किसी तरह का कोई हर्ज नहीं है. मुझे लगता है कि ट्रोल को तो वैसे भी जिंदगी में कोई अहमियत दी जानी चाहिए क्योकि कुछ तो लोग कहेंगे और लोगों का काम है कहना. आप को जो ठीक लगता है, वो आपको करना चाहिए."


अर्जुन कपूर ने दोस्त रणवीर के बचाव में आगे कहा, "रणवीर ने जो कुछ भी किया है, अगर वो सब अपनी मर्जी से किया है, उससे जबर्दस्ती किसी ने कुछ नहीं करवाया है और साथ ही अगर इसे किसी गलत या क्रूर तरीके से नहीं पेश किया गया है तो हम सबको इस बात का पूरा सम्मान करना चाहिए. उन्हें अपनी मर्जी से कुछ भी करने, जीने और खुश रहने का पूरा हक है."


उल्लेखनीय है कि 'एक विलेन रिटर्न्स' के नये ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अर्जुन कपूर के अलावा फिल्म के मुख्य कलाकारों में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी मौजूद थीं. 'एक विलेन रिटर्न्स' फिल्म 2014 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'एक विलेन' की सीक्वेल है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में थे. 'एक विलेन रिटर्न्स' 29 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.