Alia Bhatt Met Gala Dress: मेट गाला 2023 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर शिरकत की. खूबसूरत एक्ट्रेस से सजी इस शाम में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी किसी भी मामले में पीछे नहीं रहीं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने पहली बार मेट गाला डेब्यू किया और एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आलिया के लुक के साथ उनके खूबसूरत गाउन की भी खूब चर्चा हो रही. क्या कुछ था गाउन में खास जो आपको चौंका सकता है, तो चलिए आगे बताते हैं. 


मेट गाला 2023 में आलिया भट्ट का डेब्यू


आलिया भट्ट ने मेट गाना में व्हाइट गाउन में एंट्री ली. ओवर ऑल उनकी खूबसूरती की तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे. वहीं उनका गाउन भी काफी एक्ट्रैक्टिव था. इस ड्रेस को बनाने में 1 लाख से ज्यादा मोतियों का इस्तेमाल किया गया है, जो कि मेड इन इंडिया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने इस इवेंट की फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी ये ड्रेस मेड इन इंडिया है. 






 






1 लाख मोतियों से बनी आलिया ने पहनी ड्रेस


आलिया भट्ट ने मेट गाला की जो अपनी फोटो शेयर की है उसके साथ उन्होंने लिखा है, 'एक लाख मोतियां लगाकर उनके इस ड्रेस को डिजाइन किया गया है. मेरा लुक इससे प्रेरित था. मैं कुछ अलग हटकर करना चाहती थी. प्रबल गुरुंग ने इसे डिजाइन किया है. मुझे इस आउटफिट को पहनकर काफी गर्व महसूस हो रहा है.'  


बता दें, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहली बार मेट गाला में नजर आई हैं. उनके फैंस यहां रेड कारपेट पर उन्हें देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. एक्ट्रेस की फोटो पर उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर रहे हैं.  आलिया भट्ट को हाल ही में उनकी फिल्म 'गंगूबाई' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है. एक्ट्रेस का मेट गाला में ये अपीयरेंस उनके हॉलीवुड में 'हार्ट ऑफ स्टोन' में होने जा रहे डेब्यू से ठीक पहले आया है. 


ये भी पढ़ेंं:


Met Gala: Priyanka Chopra ने पति Nick के साथ की ब्लैक में ट्विनिंग, थाई-हाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल