बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपनी रूटीन लाइफ से अवगत करवाते हैं. उनके फैंस उनकी काफी तारीफें भी करते हैं. अपारशक्ति ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने फैंसी ड्रेस कंपिटिशन के लिए भगवान शिव के रूप में कपड़े पहने हैं. इस तस्वीर में अपारशक्ति काफी फनी और क्यूट लग रहे हैं.


अपारशक्ति की इस तस्वीर पर फैंस का ध्यान तस्वीर में उनके फैंस का ध्यान उनकी तरफ तब ज्यादा गया, जब वे भोले बाबा के ड्रेस में हवाई चप्पल पहने दिखाई दिए. फैंस उनकी इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और उनकी क्यूटनेस की तारीफें कर रहे हैं. इस तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "फ्लिप-फ्लॉप में शिव जी क्योंकि आराम जरूरी हैं."


यहां देखिए अपारशक्ति खुराना की बचपन की तस्वीर-





आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने किया कमेंट

अपारशक्ति की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने वाले लोगों में से एक उनके भाई आयुष्मान खुराना भी रहे थे. उन्होंने लिखा, "चप्पल वाले भग्वान." आयुष्मान खुराना के कमेंट करने के बाद उनके फैंस भी इस तस्वीर पर फनी कमेंट करने लगे. अपारशक्ति की इस पोस्ट पर उनके दोस्तों ने भी कमेंट किए हैं. एक्ट्रेस सान्य मल्होत्रा, आकृति आहूजा, दर्शन कुमार, खूसबू ग्रेवाल और अर्चना पनिया शर्मा ने भी कमेंट फनी कमेंट किए हैं.


अनटाइलट फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं अपारशक्ति


अपारशक्ति अभी अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, आर माधवन, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार के साथ एक अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म में वह जल्द ही अपने डेब्यू वेब शो 'स्टारडस्ट विद' प्रोसेनजीत चटर्जी और अदिति राव हैदरी की शूटिंग भी शुरू करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Video: जाह्नवी कपूर ने खेला गली क्रिकेट, सोशल मीडिया वीडियो वायरल


हंसल मेहता ने कंगना रनौत की फिल्म को बताया अपने जीवन की गलती, कही ये बात