बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर हंसल मेहता अक्सर साल 2017 में आई अपनी फिल्म 'सिमरन' के बारे में बात करते हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म में लीड रोल कंगना रनौत ने निभाया था. इस फिल्म के दौरान कंगना रनौत और हंसल मेहता में कुछ अनबन भी हुई है, जो बढ़ते वक्त के साथ लोगों के सामने आई. अब हंसल मेहता ने एक ट्वीट के जरिए इस फिल्म को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती बताया है.
हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने सिमरन बनाकर गलती की और उन्होंने इससे सीखा है. अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे को भी शामिल किया है. उन्होंने लिखा,"मैंने अच्छे विचारों से उन्हें (अन्ना) सपोर्ट किया. बाद में मैंने अरविंद(केजरीवाल) को भी सपोर्ट किया. मुझे इसका कोई खेद नहीं है. हम सभी गलतियां करते हैं. मैंने सिमरन बनाई."
यहां देखिए हंसल मेहता का ट्वीट-
इससे पहले भी हंसल मेहता ने फिल्म को लेकर कई आरोप लगाए. उन्होंने हफिंग्टन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा,"कई बार मैं सोचता हूं कि मैंने इसे नहीं बनाया होता. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. इसने मुझे दुख दिया, यह और बेहतर फिल्म हो सकती थी. इसमें एक बड़ी और अच्छी फिल्म की क्षमता थी. मैं इसको याद भी नहीं करना चाहता."
मानसिक तौर पर बीमार हुए
हंसल मेहता ने आगे कहा,"फिल्म रिलीज के बाद एक वक्त ऐसा आया मैं मानसिक तौर पर बीमार हो गया. यह दर्दभरा वक्त रहा. हर दिन. इसके बारे में बात करना भी मुश्किल है. फिल्म ने मेरी मेंटल हेल्थ को काफी प्रभावित किया. मैंने थेरेपी ली. मैं जेल की तरह अपने कमरें में बंद हो गया और किसी ने नहीं मिलना चाहता था."
सेट पर कंट्रोल करती थी कंगनाहंसल मेहता ने इंटरव्यू में कहा,"ईमानदारी से कहूं, तो कंगना के साथ सेट के बाहर काफी एन्जॉय करता था और उनके साथ अच्छे पल बिताए हैं. हमने साथ में खाना खाया है. पार्टी की है. सबकुछ ठीक था. लेकिन सेट पर वह मेरे कंट्रोल में नहीं होती थी. इस परिस्थिति में मैं खुश नहीं था. वह सेट पर खुद सबकुछ करती थी और अन्य कलाकारों को डायरेक्ट करने लगती थी. मैंने पैसा गंवा दिया. आर्थिक तौर पर भी मैं बहुत तरह से प्रभावित हुआ. लगभग डेढ़ साल तक पैसे और कानूनी पचड़ों में कोर्ट के चक्कर काटने पड़े. यह बहुत कठिन था."
ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किया नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्वीट, हो रहा है वायरल
Video: नई नवेली दुल्हन नताशा के साथ इस घर में रहते हैं वरुण धवन, देखिए बेडरूम से लेकर हॉल तक पूरा घर