नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा अनुष्का शर्मा आज 30 साल की हो गई हैं. अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी हिट फिल्में की. उन्होंने ‘एनएच 10’, ‘सुल्तान’ और ‘परी’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से समीक्षकों का दिल भी जीता. अनुष्का ने अब तक 17 फिल्मों में अदाकारी की है, जिसमें उनकी ज्यादातर फिल्में सफल रही हैं.


अनुष्का की पैदाइश 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुई थी, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई बेंगलुरू के आर्मी स्कूल से हुई. अनुष्का के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा आर्मी में हैं और उनकी मां आशिमा शर्मा घर संभालती हैं.


मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत


अनुष्का शर्मा कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं. अपने करियर को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए अनुष्का ने मुंबई का रुख किया. वहां उन्होंने लैक्मे फैशन वीक से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. बाद में वो कई ब्रांड्स के कैंपेन का हिस्सा रहीं. लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंज़ूर था. मॉडलिंग में अपने करियर को तलाशने सपनों के शहर में पहुंची अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने लगीं.


ऑडिशन से पहले आदित्य चोपड़ा को भी ठीक ढंग से नहीं जानती थीं अनुष्का


अनुष्का शर्मा ने जब अपनी पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए ऑडिशन दिया था तब वो ये भी नहीं जानती थीं कि उनका ऑडिशन लेने वाले आदित्य चोपड़ा ने ही सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ का निर्देशन किया था. सिमी गरेवाल के शो ‘इंडियाज़ मोस्ट डिजायरेबल’ में अनुष्का शर्मा ने ये खुलासा किया था. अनुष्का ने कहा कि बाद में उनके भाई ने उन्हें बताया कि आदित्य चोपड़ा ने ही ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ का निर्देशन किया था. ये बात जानकर अनुष्का हैरान रह गई थीं.



कहा जाता है कि ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के ऑडिशन के वक्त आदित्य चोपड़ा ने अनुष्का से कहा था कि वो ज्यादा खूबसूरत नहीं हैं. लेकिन बाद में अनुष्का शर्मा को उन्हीं की प्रोडक्शन हाउस की तरफ से लगातार तीन फिल्मों के ऑफर मिले थे.


रब ने बना दी जोड़ी’ के बाद शाहरुख ने कही थी ये बड़ी बात


साल 2008 में अनुष्का ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म से अनुष्का शर्मा ने खुद के टैलेंट को साबित कर दिया था. फिल्म जबरदस्त कामयाब हुई थी. साथ ही अनुष्का को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन भी मिला, लेकिन अवॉर्ड प्रियंका चोपड़ा (फैशन के लिए) ने जीता.


फिल्म में उनके काम को देखते हुए शाहरुख खान ने एक बयान में कहा था कि ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की कामयाबी अनुष्का की वजह से है, उनकी वजह से नहीं.


3 महीने तक घर से नहीं निकलीं थीं


अनुष्का शर्मा के मुताबिक वो कई चीज़ों में कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करती हैं. वो अवॉर्ड फंक्शन और चैट शो वगैरह में कंफर्टेबल फील नहीं करतीं. जब पहली फिल्म के बाद वो रातों रात स्टार बन गईं तो हर जगह उनके फैंस उनसे ऑटोग्राफ मांगा करते थे. एक बार उन्होंने बताया था कि वो नहीं जानती थीं की फैंस के सामने कैसे रिएक्ट करना है. शो के दौरान अनुष्का ने बताया कि उनको यकीन नहीं होता था कि लोग उनसे उनका ऑटोग्राफ मांगते थे. लेकिन कुछ दिनों के बाद वो इन सबसे डील करना सीख गईं.


रिलेशनशिप के चर्चे भी खूब हुए


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में अपने मॉडलिंग के दिनों में अनुष्का साथी मॉडल जोहेब यूसुफ के साथ रिश्ते में थी. वक्त बीतने के साथ अनुष्का कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं और जोहेब स्ट्रगल करते रहे. करीब दो साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे.



जोहेब के बाद अनुष्का की जिंदगी में रणवीर सिंह आए. साल 2010 में आई अनुष्का शर्मा की तीसरी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में पहली दफा रणवीर सिंह और अनुष्का की मुलाकात हुई. कहा जाता है कि इसी फिल्म के सेट पर दोनों कलाकारों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इसके अगले ही साल अनुष्का ने रणवीर के साथ दूसरी फिल्म ‘लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल’ में काम किया. कहा जाता है कि इस दौरान दोनों सितारे एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे और अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थे.


मीडिया में दोनों सितारों के रिश्तों को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स आईं, लेकिन अनुष्का ने अपने रिश्ते को कभी कुबूल नहीं किया. एक शो में उन्होंने बताया था कि उनको रणवीर को लेकर आकर्षण था लेकिन उसके आगे कुछ भी नहीं.


विराट से ऐसे हुई थी मुलाकात 


एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात हुई थी. उसी के बाद से दोनों का प्यार परवान चढा. आज भारतीय टीम के कप्तान और बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों में शुमार अनुष्का शर्मा एक दूसरे से शादी कर चुके हैं और अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं.





इन दोनों की शादी पिछले साल 11 दिसंबर को इटली के टस्कानी में हुई थी. इन दोनों के इश्क के चर्चे भी खूब रहे थे. अनुष्का अक्सर विराट का मैच देखने स्टेडियम पहुंच जाया करती थी.


अब शादी के बाद भी कुछ ऐसी ही तस्वीरे देखने को मिलती हैं. आईपीएल के दौरान विराट कोहली की टीम आरसीबी के लगभग हर मैच में अनुष्का शर्मा अपने पति की हौसलाअफजाई करती नजर आती हैं.


बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकीं हैं अनुष्का



आज के दौर में अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की बड़ी हिरोइनों की लिस्ट में काफी ऊपर हैं. उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. खास बात ये है कि अनुष्का ने बॉलीवुड के तीनों बड़े खानों के साथ काम किया है. उन्होंने शाहरुख के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘जब तक है जान’ में काम किया. सलमान खान के साथ अनुष्का ने फिल्म ‘सुल्तान’ में काम किया और आमिर खान के साख ‘पीके’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे.


अनुष्का के काम को इन अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया 


अनुष्का शर्मा को पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड्स से नवाजा गया. फिल्म ‘लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी में अनुष्का को उनका पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. फिल्म ‘सुल्तान’ में महिला रेसलर का किरदार निभाने के लिए अनुष्का को तेहरान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.


एक्ट्रेस ही नहीं प्रोड्यूसर के तौर पर भी कामयाब हुईं अनुष्का 


अनुष्का शर्मा ने साल 2014 में क्लीन स्लेट फिल्म्स के नाम से अपना एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने पहली फिल्म ‘एनएच 10’ प्रोड्यूस की जो क्रिटिकली और कमर्शियली कामयाब साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने बैनर तले ‘फिल्लौरी’ और ‘परी’ को प्रोड्यूस किया. कम बजट में बनी इन फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया.