Anushka Sharma and Virat Kohli Outing: विराट कोहली पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. दरअसल, विराट कोहली ने अवनीत कौर की एक फोटो इंस्टाग्राम पर लाइक की थी. इसके बाद विराट ने पोस्ट कर सफाई दी थी. अब इस मामले के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को पहली बार आउटिंग पर स्पॉट किया गया. उनकी इस आउटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनुष्का और विराट डिनर डेट के लिए गए थे.

वायरल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो

वीडियो में दिखाया गया कि अनुष्का और विराट गाड़ी से उतरते हैं. विराट अनुष्का को हेल्प करने के लिए अपना हाथ देते हैं लेकिन उन्हें इग्नोर करके निकल जाती हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी चर्चा है. यूजर्स लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अवनीत के कांड के बाद भाभी नाराज हैं.

वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई डिलीट करदे. एक 5 सेकंड की क्लिप से लोग अनुष्का को बुरा भला बोल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डिलीट कर दो लोग एक 5 सेकंड की क्लिप से अनुष्का को जज कर रहे हैं. 

 

विराट कोहली ने की थी ये पोस्ट

बता दें कि विराट कोहली ने अवनीत की फोटो लाइक करने के बाद लिखा था- मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं अपनी फीड साफ कर रहा था तब एल्गोरिथम ने गलती से एक इंट्रेक्शन जर्ज कर लिया होगा. इसके पीछे मेरी कोई इंटेंशन नहीं थी. विराट की पोस्ट पर सिंगर राहुल वैद्य ने मजाक उड़ाया था. उन्होंने लिखा था- विराट कोहली के फैन उनसे भी बड़े जोकर हैं.

ये भी पढ़ें- भरत तख्तानी संग तलाक के बाद भी खुद को सिंगल मॉम क्यों नहीं मानती ईशा देओल? कैसे कर रहीं बेटियों की परवरिश? एक्ट्रेस ने किया खुलासा