Esha Deol On Bharat Takhtani Divorce: साल 2024 में, दिग्गज स्टार्स हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो गईं थीं. इस जोड़ी के तलाक से हर कोई हैरान रह गया था. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में, ईशा देओल ने शादी टूटने के बाद एक सिंगल पैरेंट के रूप में अपनी लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान ईशा ने कहा कि उन्होंने और भरत ने अपनी बेटियों राध्या और मिराया का सपोर्ट करने के लिए माता-पिता के रूप में एक साथ काम करने का एक नया तरीका बनाया है. उन्होंने कहा कि जब कोई कपल अलग होता है, तो दोनों लोगों के लिए मैच्योरिटी के साथ काम करना और बच्चों की खातिर फैमिली बॉन्ड को मजबूत रखने का तरीका खोजना जरूरी है.

सिंगल मॉम होना ज़्यादा फायदेमंद है या ज़्यादा मुश्किल? दरअसल यूट्यूब चैनल ममराज़ी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल से पूछा गया कि क्या सिंगल मॉम होना ज़्यादा फायदेमंद है या ज़्यादा मुश्किल. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह खुद को सिंगल मदर नहीं मानती हैं. उन्होंने कहा, "मैं खुद को सिंगल मदर के रूप में सोचना पसंद नहीं करती क्योंकि मैं खुद सिंगल मदर की तरह बिहेव नहीं करती और न ही मैं दूसरे व्यक्ति को मेरे साथ ऐसा व्यवहार करने देती हूं. यह सिर्फ इतना है कि लाइफ में, कभी-कभी, कुछ चीजों के कारण, रोल्स बदल जाते हैं. तो दो मैच्योर लोगों को बच्चों की खातिर मिलकर में ऐसा नया तरीका सर्च करना होता है जिससे यूनिट एक साथ में बनी रहे और यही मैं और भरत करते हैं."

काम और मदरहुड के बीच कैसे करती हैं बैंलेस? इसी बातचीत में ईशा देओल से पूछा गया कि वह काम और मदरहुड के बीच बैलेंस कैसे बनाती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि सभी वर्किंग मदर्स के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है. उन्होंने कहा, "क्योंकि इसके बिना, अगर आपका शेड्यूल बिगड़ जाता है, तो गिल्ट और मिसमैनेजमेंट हो जाता है." ईशा ने आगे कहा कि कई बार वे एक महीने पहले से पूरा शेड्यूल प्लान कर लेती है ताकि वे बेटियो को वक्त दे सकें. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उन्हें कभी 10 से 12 घंटे शूटिंग करनी है तो भी वे कम से कम 4 घंटे बेटियों के साझ जरूर बिताती हैं. छुट्टी वाले दिन वे पूरा दिन बेटियों के नाम कर देती हैं. ईशा कहती हैं वे दोस्तों से कम मिलती हैं और बाहर भी कम जाती हैं क्योंकि इसी तरीके से वे बैलेंस बना पाती हैं.

ईशा देओल और भरत तख्तानी की 11 साल की शादी टूटी थीईशा देओल और भरत तख्तानी ने शादी के 11 साल बाद फरवरी 2024 में अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. एक कंबाइंड स्टेटमेंट में, उन्होंने इस फैसले को "पारस्परिक और सौहार्दपूर्ण" रूप से लिया गया बताया था. साथ ही  इस बात पर जोर दिया था कि उनकी दो बेटियों, राध्या और मिराया की भलाई उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें:-दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने बेटी का नाम 'दुआ' तय करने में क्यों लिए थे दो महीने? एक्ट्रेस ने बताई वजह