Bhool Chuk Maaf Advance Booking Day 1: राजकुमार राव एक बार फिर रॉम-कॉम फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. भूल चूक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. राजकुमार और वामिका जमकर फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.
भूल चूक माफ की एडवांस बुकिंग अच्छे नोट पर शुरू हुई है. इसका बज लोगों के बीच काफी अच्छा है. अब फैंस को फिल्म रिलीज होने का इंतजार है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ठीक-ठाक कमाई कर ली है.
एडवांस बुकिंग से बिकी इतनी टिकट
भूल चूक माफ को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की तीन बड़ी नेशनल चेन पीवीआर, INOX और सिनेपोलिस ने पहले दिन के लिए 3000 टिकट बेच दिए हैं. भूल चूक माफ की रिकॉर्ड सेल पीवीआर में देखने को मिली है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म एडवांस बुकिंग से करीब 15000 टिकट्स बेच देगी.
पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शनट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक भूल चूक माफ पहले दिन 2-3 करोड़ कमा सकती है. ये नंबर 4 करोड़ तक जा सकते हैं. बाकि फिल्म की एडवांस बुकिंग और रिव्यू पर भी डिपेंड करता है.
भूल चूक माफ को अजय देवगन की रेड 2 से टक्कर मिलेगी. रेड 2 पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. रेड 2 के शानदार बिजनेस का असर भूल चूक माफ पर पड़ने वाला है. अब ये असर किस पर ज्यादा पड़ता है ये फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बाद पता चलेगा.
भूल चूक माफ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ सीमा पाहवा और जाकिर हुसैन के साथ कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर इसकी कहानी लोगों को काफी इंरेस्टिंग लग रही है.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने बेटी का नाम 'दुआ' तय करने में क्यों लिए थे दो महीने? एक्ट्रेस ने बताई वजह