Anurag Kashyap On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल में एक इंटरव्यू में सुपरस्टार शाहरुख खान की तारीफ के पुल बांध दिए हैं. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' डायरेक्टर ने 'पठान' (Pathaan) के ब्लॉकबस्टर हिट होने पर किंग खान को मजबूत रीढ़ वाला इंसान कहकर खूब सराहा है. अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डीजे मोहब्बत (DJ Mohabbat) को लेक चर्चा में हैं. यह फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


शाहरुख का काम बोलता है
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि शाहरुख 'हर चीज पर चुप रहे' और अपनी नई फिल्म 'पठान' में अपने काम से सबका मुंह बंद कर दिया. अनुराग ने यह भी कहा कि शाहरुख जो सीखते हैं वह समझते हैं. दर्शकों के बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा कि लोग पठान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जो वाकई खूबसूरत है. 


ये मुंहतोड़ जवाब देने जैसा है
अनुराग ने कहा, "लोग सिनेमा की ओर वापस आ रहे हैं और स्क्रीन को देखकर डांस कर रहे हैं. लोग फिल्म के बारे में खुश और एक्साइटेड हैं. ये एक्साइटमेंट बहुत खूबसूरत है. यह उत्साह गायब था. यह यूफोरिया एक सामाजिक-राजनीतिक यूफोरिया भी है, यह एक तरह से मुंहतोड़ जवाब देने जैसा है."


शाहरुख ऑनस्क्रीन बात करता है
अनुराग कश्यप ने SRK की तारीफ करते हुए कहा, "शाहरुख सबसे मजबूत रीढ़ वाले और सबसे लचीलेपन और अखंडता वाले इंसान हैं, ये वो शख्स जो हर चीज के माध्यम से चुप रहा है..और जब उसने बोला है तो सिर्फ अपने काम के साथ ऑनस्क्रीन बात की है. यह सुंदर है. वह स्क्रीन पर जोर से बोलता है. मैं समझता हूं कि वह क्या सिखाता है, 'बोलो अपने काम से बात करो और फालतू चीजों से बात मत करो 'वह जो है वो आप देख सकते हैं.. "


बता दें कि, पठान रिलीज से पहले ही काफी विवादों में रही है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी विवाद हुआ था. सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट तक करने की मांगें उठने लगी थीं. हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म तीन दिन में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. 


यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर आई 'पठान' की सुनामी, पांचवें दिन कर सकती है इतने करोड़ का कलेक्शन