Anupam Kher Post: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हुए हैं और ये 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. लोगों के साथ सेलेब्स भी सनी देओल की गदर की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. इन सेलेब्स में से एक अनुपम खेर भी हैं. अनुपम खेर ने सिंगल स्क्रीन पर सनी देओल की गदर 2 हाल ही में देखी. जिसके बाद उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. अनुपम खेर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


गदर 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आईं हैं. तारा सिंह और सकीना का रोमांस देखकर एक बार फिर फैंस इंप्रेस हो गए हैं. गदर 2 से सिंगल स्क्रीन को भी बहुत फायदा हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.


अनुपम खेर ने किया गदर 2 का रिव्यू
अनुपम खेर ने लंबे समय के बाद कोई फिल्म सिंगल स्क्रीन पर देखी है. उन्होंने ट्वीट किया-आखिरी बार मैं इस सिंगल स्क्रीन थिएटर में अपनी फिल्म हम के प्रीमियर पर गया था. गदर 2 इमोशन्स की सुनामी है जो ना स्क्रीन पर एक्टर महसूस करता है बल्कि ऑडियन्स भी थिएटर में फील करती है. आपको एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाता है कि एक गौरवान्वित भारतीय होने का क्या मतलब है. ये फिल्म वास्तव में यह हमारे देश की बहुसंस्कृति/बहुधर्म पहलू का जश्न मनाती है. लोग हर डायलॉग को सुनकर चिल्लाते हैं.






सनी देओल की तारीफ की
सनी देओल की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा-सनी अब एक्टर नहीं है वह एक कल्ट हैं. वह फायर है और उनकी हीट आप अपनी आत्मा तक महसूस करते हैं. उत्कर्ष बहुत शानदार हैं. मनीष वाधवा बतौर पाकिस्तान जनरल बेहतरीन हैं. अनिल शर्मा मुझे सिनेमा हॉल में इस जॉयराइड देने के लिए शुक्रिया. जय हो.


गदर 2 के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 284 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: Abhishek Malhan से मिलने अस्पताल क्यों नहीं गए Elvish Yadav? क्या टूट गई है दोनों की दोस्ती? Bigg Boss OTT 2 विनर ने बताया सच