Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ (Bigg Boss OTT 2) खत्म हो चुका है और इस मोस्ट सक्सेफुल सीजन के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) रहे. वहीं एक और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान शो के फर्स्ट रनर-अप बने. बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश की जीत के बाद से उनके और अभिषेक मल्हान के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जंग सी छिड़ गई है. वहीं खबरें ये भी है कि अभिषेक और एल्विश की दोस्ती में दरार आ गई है. जहां अस्पताल में भर्ती अभिषेक से मिलने के लिए कईं कंटेस्टेंट पहुंचे थे तो एल्विश अभी तक उनसे मिलने नहीं गए. वहीं अब एल्विश ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है.
एल्विश ने अभिषेक से ना मिलने की वजह का किया खुलासा? एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस और अभिषेक मल्हान के फैंस से किसी को भी ट्रोल न करने के लिए कहा और असल वजह भी बताई कि वह शो के बाद अभिषेक से क्यों नहीं मिल पाए. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर एक चीज काफी फैल रही है एक नहीं बल्कि काफी चीजें फैल रही हैं. एक तो एक दूसरे को नीचा दिखाना, कहीं मेरी बुराई और कहीं अभिषेक की बुराई की भाई चारा खत्म, ऐसा कुछ नहीं है भाई और कई लोग एक चीज पॉइंट आउट कर रहे हैं कि सब लोग हॉस्पिटल में मिलने गए. आप क्यों नहीं मिलने गए.”
एल्विश ने आगे कहा, “ तो भाई तुमने देखा होगा मैं इस चार दिवारी में बंद हूं. अपनी मर्जी से तो मैं बंद रहूंगा नहीं, क्योंकि जहां से मैं आया हूं. वहां भी बंद यहां भी बंद. सिक्योरिटी कारणों से बिग बॉस वालों ने ही मुझे इधर रखा हुआ है और खास बोला हुआ है कि आप नहीं जा सकते.
एल्विश ने अभिषेक से फोन पर की थी बातबिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने आगे कहा, “ मेरे को कोई शौक नहीं है मैंने अभी उससे फोन पर बात की. उसने मुझे बोला कि मैं डिस्चार्ज हो गया. मैं दिल्ली जा रहा हूं तो मैंने बोला मैं डायरेक्ट वहीं पर मिलूंगा आकर क्योंकि यहां पर प्रोटोकॉल्स जो हैं वो फॉलो करने पड़ते हैं, अब सारी चीजें हाथ में नहीं हैं तो उस चीज को प्लीज निगेटिवली ना लिया जाये और किसी के प्रति कोई हेट ना फैलाई जाये. थैंक्यू.”
एल्विश यादव बने हैं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनरबता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री थे. उन्होने इस शो को जीतकर इतिहास रच दिया है. दरअसल वह बिग बॉस के इतिहास में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं जो विनर बने हैं. इस शो में अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर अप रहे हैं और मनीषा रानी सेकंड रनर अप रही हैं.
ये भी पढ़ें: गौरी खान ने अब तक नहीं Amitabh Bachchan का ये काम, शाहरुख खान से बिग बी ने की शिकायत