Anupam Kher on Boycott Bollywood: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. वह पिछले कई दशकों से अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदार के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक बार फिर अनुपम खेर ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने इस ट्रेंड को खत्म का तरीका भी सुझाया.


इसका फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा


अनुपम खेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान, 'मुझे पर्सनली लगता है कि इस ट्रेंड का फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आपकी फिल्म अच्छी है, तो चलेगी. लेकिन अगर आपकी फिल्म खराब है, तो उस पर असर तो पड़ेगा, लेकिन ट्रेंड की वजह से नहीं. सबको अभिव्यक्ति की आजादी है. यदि किसी एक्टर, एक्ट्रेस या फिल्म से जुड़े व्यक्ति को किसी स्थिति के बारे में कुछ भी कहने का अधिकार है, तो उनमें स्थिति से गुजरने का साहस भी होना चाहिए.' 


बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को खत्म करने का बताया तरीका


एक्टर ने आगे कहा, 'लाल सिंह चड्ढा कोई बेहतरीन फिल्म नहीं थी. अगर यह एक अच्छी फिल्म होती, तो कोई ताकत इसे रोक नहीं पाती. आमिर की पीके वास्तव में अच्छी चली. मुद्दा ये है कि आपको सच्चाई को स्वीकार करने की जरूरत है. आप किसी को वो करने से नहीं रोक सकते जो वे करना चाहते हैं, लेकिन आपकी फिल्म अच्छी हो, तो उसे ऑडियंस मिल ही जाएगी. इस ट्रेंड को खत्म का एकमात्र तरीका है कि आप बेहतर काम करें.'


अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्में


वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर (Anupam Kher) बहुत जल्द फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे, जिसका डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी. इसके अलावा अनुपम खेर 'मेट्रो इन दिनों' में दिखेंगे, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं. वहीं एक्टर आईबी71 फिल्म का भी हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें-The Kapil Sharama Show: 'उसने मेरा ब्रेनवॉश कर दिया था', सपना ने बताई 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की वजह, सामने आया वीडियो