Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Worldwide Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' कमाई के मामले में संघर्ष करती नजर आ रही हैं. रिलीज दूसरे सप्ताह में 'किसी का भाई किसी की जान' को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते सलमान खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कम होता जा रहा है. इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड भी  फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की कमाई की रफ्तार स्लो होती जा रही है. 


वर्ल्डवाइड भी निकला 'किसी का भाई किसी की जान' का दम


सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. ऐसा माना जा रहा था कि ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी. लेकिन ऐसा मुमकिन हो न सका. रिलीज के पहले तीन दिन में वर्ल्डवाइड 112 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली 'किसी का भाई किसी की जान' की रफ्तार पर धीमी पड़ गई है.


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 'किसी का भाई किसी की जान' का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 156.11 करोड़ हुआ है. जोकि सलमान खान के स्टारडम के हिसाब से अब तक 200 करोड़ के पार पहुंच जाना चाहिए था. वहीं ओवरसीज भी इस फिल्म ने 41.02 करोड़ का कारोबार किया है. 


बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़


रिलीज के पहले दिन तीन में 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था. लेकिन इसके बाद फिल्म का कलेक्शन स्लो होता गया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 9 दिन में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने अब तक 95.8 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 


यह भी पढ़ें- पापा बनना चाहते हैं Salman Khan, बोले- एक बार बच्चे के लिए सोचा भी मगर भारत का कानून इजाजत नहीं देता