The Kapil Sharama Show: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) छोटे पर्दे के एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं. उनकी कॉमिक टाइम को बहुत पसंद किया जाता है. उन्होंने कुछ समय पहले 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से दूरी बना ली थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बार फिर शो में वापसी कर ली है. इस बीच शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक ने बताया कि किसी ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया था, इसलिए वह द कपिल शर्मा शो में नहीं आ रहे थे. ये मजेदार वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.


कृष्णा ने सपना के कैरेक्टर में मारी एंट्री


सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक सपना के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. वीडियो में सपना कहती है, 'इतना मिस किया आप लोग हमें और मेरे को बुलाया भी नहीं. इसके बाद कपिल सपना के पास जाते हैं और कहते हैं, 'अरे मैंने तुमको बुलाया तुम खुद ही नहीं आ रही थी. कहां थी तुम?'






किसने किया था सपना का ब्रेनवॉश?


इसके बाद सपना कहती है, 'मैं तो आ जाती कप्पू, लेकिन उसने मेरा ब्रेनवॉश कर दिया था.' कपिल पूछते हैं किसने? इसके जवाब में सपना कहती है, 'पैसे ने'. ये सुनकर शो में बैठी ऑडियंस और जज अर्चना पूरन सिंह की हंसी छूट जाती है.


इस वजह से कृष्णा ने छोड़ दिया था शो


मालूम हो कि कृष्णा अभिषेक  (Krushna Abhishek) ने पिछले साल सितंबर में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को अलविदा कह दिया था. हाल ही में कृष्णा ने शो में अपनी वापसी को लेकर खुलकर बात की थी. ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने कहा कि, कॉन्ट्रैक्ट लेटर में सैलरी सहित कई सारे इश्यूज थे, लेकिन अब वो सारे इश्यूज सॉल्व हो गए हैं. शो और चैनल मेरी फैमिली की तरह हैं. मैं शो में वापस आकर बहुत खुश हूं.'  


यह भी पढ़ें-16 साल बाद स्टेज पर थिरके सलमान खान और गोविंदा, फैंस ने कर दी 'पार्टनर 2' की डिमांड