Durga Ashtami: मंगलवार के बाद आज यानि शुभ अष्ठमी के मौके पर काजोल (Kajol) एक बार फिर से मुखर्जी परिवार के आयोजित किए गए 'नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा समिति' के पंडाल में पहुंची थीं. वहां पहुंचकर उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किए. खास बात ये थी कि इस बार काजोल के साथ उनके बेटे युग (Yug) भी दर्शन के लिए पहुंचे थे, तो वहीं काजोल की मां तनुजा (Tanuja) और बहन तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukerji) भी शुभ अष्टमी के खास मौके पर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. इस दौरान पूरा मुखर्जी परिवार ट्रेडिशनल लुक में नजर आया.


तनीषा ने की एबीपी न्यूज से बात


वहीं तनीषा मुखर्जी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कोरोना काल में दुर्गा उत्सव का जश्न मनाने और इसे लेकर बरते जा रहे एहतियात के बारे में बात की. उन्होंने हर साल दुर्गा उत्सव का बेसब्री से इंतजार करने और इस मौके पर पूरे परिवार के साथ मेल-जोल और सजने-संवरने के मौके को लेकर भी खुशी जताई है.



मौनी रॉय भी पंडाल में दर्शन करने पहुंचीं


इससे पहले, अभिनेत्री मौनी रॉय भी पारंपरिक बंगाली साड़ी पहने हुए मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं, लेकिन वो ज्यादा समय के‌ लिए पंडाल नहीं रुकीं और मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर जल्द वहां से रवाना हो गईं. जाने-माने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और उनकी पत्नी सुनीता गोवारिकर भी पूजा में नजर आए. दोनों ने मिलकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. वहीं काजोल के अंकल देब मुखर्जी और कजिन शरबानी मुखर्जी भी मौजूद थे.



ये भी पढे़ं-


Wedding Bells: शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने शेयर की Good News, व्बॉयफ्रेंड Vicky Jain के घर बसाने की प्लानिंग पूरी


Janhvi Kapoor Retro Look: रेट्रो लुक में Janhvi Kapoor ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, साड़ी में एक्ट्रेस की तस्वीरें देख आप भी खो बैठेंगे होश