Animal Worldwide Collection:  रणबीर कपूर की एक्शन क्राइम फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म हर रोज करोड़ों में कमा रही है.  फिल्म 1 दिसंबर को विक्की कौशल की बायोग्राफिकल फिल्म सैम बहादुर के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. हालांकि क्लैश का फिल्म पर कोई असर नहीं हुआ और यह बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है.


'एनिमल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 259 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म वर्ल्डवाइड भी फिल्म 425 करोड़ रुपए तक का कारोबार कर चुकी है. अब ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने फिल्म को लेकर बड़ा दावा कर दिया है और रणबीर कपूर को न्यू एज सुपरस्टार का खिताब दे दिया है.


सुमित कदेल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'एनिमल भारत में प्रतिष्ठित 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चौथी हिंदी फिल्म होगी और दुनिया भर में 1000 करोड़ में अकरने वाली तीसरी हिंदी फिल्म होगी. यह बड़ा जानवर है, रुकेगा नहीं. 3.20 घंटे की ए रेटेड फिल्म के लिए याद रखने वाला अचीवमेंट जिसे क्लैश और कैपेसिटी इशूज का सामना करना पड़ा. संदीप रेड्डी वंगा ने नए युग के सबसे होनहार व्यावसायिक निदेशक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की. रणबीर कपूर - नए जमाने के सुपरस्टार!!'






बता दें कि रणबीर कपूर ने 2007 में फिल्म 'सांवरिया' के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. 16 सालों के करियर में रणबीर की कोई भी फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. इसके अलावा किसी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री नहीं ली है. लेकिन 'एनिमल' का क्रेज और कलेक्शन देखते हुए मेकर्स को फिल्म से ये रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदें हैं.


ये भी पढ़ें: Israel-Palestine की जंग के बीच Kalki Koechlin ने डिलीट किया एक्स अकाउंट, कहा- 'बस बहुत हो गया...'