Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने अपना एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. साथ ही उन्होंने एक्स अकाउंट डिलाट करने की असल वजह भी बताई है.

Continues below advertisement

कल्कि कोचलिन ने इजराइल-फिलिस्तीन की जंग में हो रहे मर्डर और रेप की घटनाओं की खबरों से तंग आकर यह कदम उठाया है. उन्होंने फोन से एक्स अकाउंट डिलीट करने का एक स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में बताया है कि नफरत और गलत जानकारियों ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है.

'मेरे लिए बस हो गया था...'कल्कि ने लिखा- 'ये तो आज करना ही था. नफरत और दुष्प्रचार, विनाशकारी स्क्रॉलिंग, मदद न मिलना. लेकिन जो चीज असल में मेरे लिए सीमा लांघ गई, जिसने मुझे वाकई में एक सीमा खींचने के लिए मजबूर किया वह हजारों की संख्या में मारे गए फिलिस्तीनी बच्चों को नकारना या सही ठहराना था या इजरायली महिलाओं के साथ रेप, जुर्म और हत्या का खंडन या ग्लोरिफाई करना, मेरे लिए बस हो गया था.'

सयानी गुप्ता ने किया रिएक्टकल्कि के इस कदम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी कमेंट करके इसे सही ठहराया है. सयानी ने लिखा- 'ओह यार. बिल्कुल अब कोई बारीकियां नहीं है! बस क्या है इसका कोई मतलब नहीं. यह सब ध्रुवीकरण के बारे में है. यह या वह. एक पक्ष चुनें और दूसरे से नफरत करें. इसके अलावा, लगभग दो साल पहले ट्विटर से भी छुटकारा मिल गया था. अब तक की बेस्ट सफ़ाई!'

ये भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 5: 'एनिमल' की सुनामी के बीच 'सैम बहादुर' कर रही है अच्छी कमाई, जानें पाचवें दिन का कलेक्शन