Animal Online Leak: रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ शुक्रवार, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को ओपनिंग डे पर ऑडियंस से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ रिलीज के पहले दिन इसने बंपर कलेक्शन भी किया. इस खुशी के बीच मेकर्स को तगड़ा झटका भी मिला है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबित रिलीज़ होने के 24 घंटे से भी कम समय में, संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. ऐसे में अब इसकी कमाई पर असर पहने की संभावना है.


रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ हुई ऑनलाइन लीक
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’  रिलीज के चंद घंटों बाद ही फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई. ये फिल्म टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, तमिलएमवी, फिल्मीज़िला, इबोम्मा जैसी टोरेंट वेबसाइटों पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है एंटरटेनमेंट पोर्टल का दावा है कि फिल्म को रेगुलर फॉरवर्ड की तरह व्हाट्सएप पर भी शेयर किया जा रहा है. हालांकि सिर्फ एनिमल ही नहीं बल्कि विक्की कौशल की सैम बहादुर भी रिलीज़ के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी.


एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने किया है निर्देशित
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है. इस मूवी में दोनों ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये एक बाप-बेटे के बीच के टॉक्सिक रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है.


बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने एनिमल को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 35 मिनट है. वहीं फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपने शुरुआती दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.


यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 1: 'एनिमल' ने ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में काटा बवाल, तोड़ा 'पठान', 'गदर 2' और 'टाइगर 3' का रिकॉर्ड, Ranbir Kapoor के करियर की बनी हाईएस्ट ओपनर, जानें-कलेक्शन