Katrina Kaif On Merry Christmas: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. कैटरीना ने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’(Tiger 3)  की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं.  मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ना केवल फैंस का दिल जीता है, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसकी जमकर तारीफ की है. फिल्म में कैटरीना के परफॉर्मेंस खासतौर पर एक्शन सीक्वेंस की खूब सराहना हुई है. इन सबके बीच कैटरीना हाल ही में जेद्दा में प्रेस्टिजियस रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. इस इवेंट में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर की सबसे मुश्किल फिल्म के बारे में खुलासा किया.


कैटरीना कैफ के करियर की सबसे मुश्किल फिल्म कौन सी है?
‘टाइगर 3’ एक्ट्रेस ने अपने करियर की सबसे मुश्किल फिल्म अपनी अपकमिंग मूवी ‘मेरी क्रिसमस’ को बताया. इस फिल्म में कैटरीना पहली बार साउथ एक्टर विजय सेतुपति संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा  कि ‘मेरी क्रिसमस’ एक बाईलिंग्वल फिल्म है और इस वजह से उन्हें हर सीन के लिए दो टेक देने पड़े. बता दें कि मैरी क्रिसमस एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे हिंदी और तमिल दोनों में शूट किया गया है।


कैटरीना कैफ ने आगे खुलासा किया कि निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ काम करना लंबे समय से उनकी प्रोफेशनल बकेट में एक टारगेट था. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके अब तक के करियर में सबसे चैलेंजिंग है. इसके अलावा, कैटरीना ने फिल्म में अपने को-एक्टर विजय सेतुपति की भी तारीफ की उन्होंने उन्हें अमेजिंग बताया


 






मेरी क्रिसमस’ कब होगी रिलीज
‘मेरी क्रिसमस’ का निर्माण दो प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस, टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स के सहयोग से किया गया है. ये फिल्म अपने पोस्टरों के साथ एक हलचल पैदा कर रही है. फिल्म में राधिका आप्टे का कैमियो भी है. शुरुआत में कहा जा रहा था  कि ये फिल्म दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में  रिलीज होगी. हालांकि फिल्म मेकर्स ने बाद में इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. ये फिल्म अब 12 जनवरी, 2024 को बर्दे पर्दे पर धमाल मचाएगी.


यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 1: 'एनिमल' ने ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में काटा बवाल, तोड़ा 'पठान', 'गदर 2' और 'टाइगर 3' का रिकॉर्ड, Ranbir Kapoor के करियर की बनी हाईएस्ट ओपनर, जानें-कलेक्शन