Animal Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म की पहली झलक ने ही लोगों में एक्साइटमेंट भर दी थी. इसके बाद जब फिल्म के गाने और ट्रेलर सामने आए तो फैंस का इंतजार बेताबी में बदल गया. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज हुई और अब दर्शक इसे अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो 'एनिमल' ने पहले दिन 54.75 करोड़ का कारोबार किया था और इसी के साथ यह रणबीर कपूर के करियर की हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 58.37 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'एनिमल' ने संडे को 70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. हालांकि, ये कलेक्शन का अर्ली एस्टीमेट है. रियल डेटा कम और ज्यादा भी हो सकते हैं.









तीसरे दिन हो सकती है इतनी कमाई
रिपोर्ट में बताया गया है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के लिए तैयार है. 'एनिमल' ने तीसरे दिन 70 करोड़ रुपए की धुआंधार कमाई कर ली है. इसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन का कलेक्शन 62 करोड़ रुपए है. इस तरह फिल्म ने महज तीन दिनों में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के बेहद करीब पहुंच गई है. 


कैसी है 'एनिमल' की स्टोरी?
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप की अनोखी कहानी है. फिल्म में अनिल कपूर और रणबीर कपूर को बाप-बेटे के किरदार में दिखाया गया है. वहीं रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर की केमिस्ट्री भी कमाल की है. इसके अलावा बॉबी देओल के कैरेक्टर और उनकी बॉडी ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है. फिल्म रणबीर कपूर के करियर की ब्लॉकबस्टर हिट होने के लिए तैयार है. 


ये भी पढ़ें: Sam Bahadur में विक्की कौशल की एक्टिंग के मुरीद हुए Sachin Tendulkar! कहा- 'ऐसा लगा सच में सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं', देखें वीडियो