Anil Kapoor Workout Video: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) फिटनेस फ्रीक सितारों में से एक हैं. उन्होंने 66 साल की उम्र में अपनी बॉडी को मेंटेन किया है. अनिल कपूर को देखकर लगता कि उनकी उम्र बढ़ नहीं बल्कि घट रही है. अब एक्टर ने अपने वर्कआउट का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. अनिल कपूर ने माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में एक्साइज किया है.

अनिल कपूर ने माइनस टेम्प्रेचर में किया वर्कआउट

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल कपूर माइनस 110 ड्रिगी सेल्सियस तापमान में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. वह ऑक्सीजन मास्क पहने हुए दिख रहे हैं. वर्कआउट के बाद अनिल कपूर रूम से बाहर निकलते हैं, तो शर्टलेस नजर आते हैं. वह सिर्फ शॉर्ट्स पहने हुए दिखते हैं.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, '40 में नॉटी होने का टाइम गया. अब ये टाइम 60 में सेक्सी होने का है. हैशटैग फाइटर मोड ऑन.' अनिल कपूर के इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर कर फैंस तक कमेंट कर रहे हैं. कपिल शर्मा ने लिखा, 'वाह. मुझे भी करना है.'

यूजर्स ने अनिल के पोस्ट पर किए मजेदार कमेंट्स 

अनिल कपूर के पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं. एक फैन ने सुनीता कपूर को टैग करते हुए लिखा, 'प्लीज उन्हें कंट्रोल करो'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये राज है आपकी जवानी का'. एक और यूजर ने कमेंट किया, तो ये है जवानी का राज. इससे पहले अनिल कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह ऑक्सीजन मास्क पहनकर ट्रेडमिल पर दौड़ लगाते हुए दिखे थे. 

अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्में

बताते चलें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) बहुत जल्द सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में नजर आएंगे. इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखेंगे. इसके अलावा अनिल कपूर, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का भी हिस्सा हैं, जिसे संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Easter 2023: करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक, इन सेलेब्स ने मनाया ईस्टर का जश्न, फैंस को ऐसे किया विश