Alia Bhatt On Mrs Chatterjee Vs Norway: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं तमाम सेलेब्स ने भी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) फिल्म की काफी तारीफ की है. इस कड़ी में अब बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रानी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर रिएक्टर किया है और इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लंबा चौंढ़ा नोट लिखा है. 


आलिया ने की 'मिसेज चटर्जी और नॉर्वे' की तारीफ


देर रात आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ मिलकर मुंबई एक पीवाआर में रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को देखा. फिल्म देखने के बाद आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में इस फिल्म की जमकर तारीफ की है और लिखा है कि- शनिवार की रात मेरी मां और बहन के साथ के आसुंओं में बीती जब हम लोगों ने अपनी फेवरेट रानी मुखर्जी की फिल्म को देखा.


'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक ऐसी जरूरी कहानी है, मेरे लिए. खासतौर पर एक नई मां के रूप में, ये इतना कठिन और घर के बेहद करीब था. रानी मैम आप जैसा कोई नहीं है. आपने मुझे बदल दिया और मुझे आपकी तरफ से नॉर्वे से भारत ले जाया गया. इस शानदार फिल्म के लिए पूरी टीम को ढ़ेर सारी बधाई.  इस तरह से आलिया भट्ट ने रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.




बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रहा 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का कलेक्शन


दूसरी ओर गौर करें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो रानी की ये फिल्म अब तक 19.67 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज हुई 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) के लिए ये कमाई काबिल ए तारीफ मानी जा रही है. 


यह भी पढ़ें- Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा