PM Modi Meets The Elephant Whisperers Couple: डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) ने कुछ समय पहले ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है. इस बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और कार्तिकी गोनसाल्विस (Kartiki Gonsalves) को बधाई दी थी. अब पीएम मोदी ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के मुख्य कलाकारों से मुलाकात की.


पीएम मोदी ने एक्टर्स से की मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल पर दंपत्ति बोम्मन और बेल्ली के साथ मुलाकात की कई फोटोज पोस्ट की गई हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' में नजर आए दंपत्ति बोम्मन और बेल्ली से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.






सामने आईं ये फोटोज


इसके अलावा 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' में दिखे हाथी के बच्चे रघु के साथ भी पीएम मोदी की फोटोज सामने आई हैं. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर इस मुलाकात को खुशी वाला पल बताया है. सोशल मीडिया पर इन फोटोज को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.


शॉर्ट फिल्म को मिला ऑस्कर अवॉर्ड


मालूम हो कि ऑस्कर 2023 में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया है. इस फिल्म की कहानी एक कपल के ईर्द गिर्द घूमती है, जो हाथी के अनाथ बच्चे को परिवार की तरह पालते हैं. इसका डायरेक्शन कार्तिकी गोनसाल्विस (Kartiki Gonsalves) ने किया है. वहीं. गुनीत मोंगा (Guneet Monga) फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें-Neetu Kapoor Cryptic Post: '7 साल डेटिंग, मतलब ये नहीं की शादी करेगा...' क्या बेटे रणबीर की EX पर है नीतू कपूर का ये कमेंट?