Srikanth Box Office Collection Day 8: राजकुमार राव की साल की पहली रिलीज फिल्म ‘श्रीकांत’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. हालांकि ‘श्रीकांत’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार धीमी है लेकिन फिर भी ये फिल्म टिकट काउंटर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और हर दिन करोड़ों में ही कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 8वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी की कमाई?
राजकुमार हीरानंदानी निर्देशित ‘श्रीकांत’ दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के फाउंड श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है. फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत का लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी रही थी लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर इसने छप्पर फाड़ कमाई की. इसके बाद वीकडेज में फिर फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. अब ‘श्रीकांत’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है.


वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘श्रीकांत’ ने पहले दिन 2.25 करोड़, दूसरे दिन 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.6 करोड़ और सातवें दिन 1.4 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ ने एक हफ्ते में 17.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसके 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकडे आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 19.20 करोड़ रुपये हो गया है.


‘श्रीकांत’ 20 करोड़ से कितनी दूर?
‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है लेकिन इस फिल्म ने एक हफ्ते में ही 20 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ अपनी आधी लागत वसूलने के भी काफी करीब है. दरअसल ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हैं.


‘श्रीकांत’ को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है
बता दें कि ‘श्रीकांत’ को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ज्योतिका ने राजकुमार राव की मां का किरदार निभाया है. वहीं ‘श्रीकांत’ में अलाया एफ और शरद केलकर ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें-देव आनंद की इस फिल्म पर प्रोड्यूसर को था डाउट, न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई बल्कि ऑस्कर में भी हुई एंट्री!