Angelina Jolie Jonny Lee Miller Love Story: इश्क वो बला है, जिसको छुआ जिसने वो जला है... यकीनन इश्क को बयां करने के लिए इससे बेहतर अल्फाज हो ही नहीं सकते और वह इश्क अगर एंजेलिना जोली का हो तो ये लफ्ज परफेक्ट हैं, दरअसल, एंजेलिना अकेली ऐसी शख्स हैं, जिन्होंने अपनी मोहब्बत की इबारत अपने ही लहू से लिखी. उसे मुकम्मल किया, फिर सफर अधूरा छोड़ दिया... दरअसल, साल 1996 में आज ही के दिन यानी 28 मार्च को एंजेलिना ने जॉनी ली मिलर से शादी की थी. आइए रूबरू होते हैं दोस्ती, प्यार, तकरार और फिर रिश्ते से इनकार से लबरेज इस प्रेम कहानी से...


जब एंजेलिना का दिल हुआ हैक
महज 20 साल की एंजेलिना की जिंदगी में इश्क ने उस वक्त दस्तक दी, जब वह फिल्म हैकर में काम कर रही थीं. साल 1995 के दौरान शूटिंग के वक्त उनकी मुलाकात हॉलीवुड एक्टर जॉनी ली मिलर से हुई और सेट पर ही एंजेलिना का दिल हैक हो गया. इश्क का खुमार सिर्फ एंजेलिना पर ही नहीं, बल्कि जॉनी ली मिलर पर भी चढ़ा. दोनों एक-दूजे को डेट करने लगे और 28 मार्च 1996 के दिन दोनों ने शादी कर ली. 


मोहब्बत से लिखी इश्क की इबारत
एंजेलिना और जॉनी ली मिलर की शादी को लोग आज भी याद करते हैं. ऐसा हो भी क्यों नहीं. दरअसल, एंजेलिना ने शादी वाले दिन एक टीशर्ट पहनी थी, जिस पर उन्होंने अपने खून से जॉनी का नाम लिखवाया था. अपने इस कदम का खुलासा एंजेलिना ने खुद किया था. उन्होंने बताया कि वह जॉनी ली मिलर को स्पेशल फील कराना चाहती थीं. 


महज 18 महीने में ही खिंची दीवार
महज 20 साल की एंजेलिना की तकदीर उस वक्त बुलंदियों पर थी. करियर परवान चढ़ रहा था और इश्क मुकम्मल हो चुका था, लेकिन उनके प्यार को किसी की नजर नजर लग गई. शुरुआत में इस शादी की रुमानियत हर किसी के लिए मिसाल बनी, लेकिन महज 18 महीने बाद ही दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया. रिश्ते में दरार इस कदर गहराई कि साल 1999 में दोनों ने तलाक ले लिया. हालांकि, उनकी दोस्ती आज तक कायम है. 


फिर उड़ी साथ आने की अफवाह
तलाक के बाद एंजेलिना ने दो और जॉनी ली मिलर ने एक शादी की, लेकिन दोनों को सुकून नसीब नहीं हुआ. आलम यह है कि दोनों आज भी अकेले हैं. साल 2018 के दौरान दोनों ने एक बार फिर मिलना-जुलना शुरू किया तो उनके साथ आने की अटकलें तेज हो गईं. दोनों ने भले ही इस पर आज तक कुछ भी नहीं कहा, लेकिन एंजेलिना यह कबूल कर चुकी हैं कि जॉनी ली मिलर से तलाक लेना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है.


इंदौर में तापसी पन्नू के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप