Ananya Pandey Praises Ayran Khan: मुंबई क्रूज ड्रग्स (Mumbai Cruise Drugs) मामले में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ व्हाट्सएप चैट नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रडार पर आ गई हैं. अनन्या से दो बार पूछताछ हो चुकी है. अनन्या पांडे ने ड्रग लेने से इनकार किया है. एनसीबी को अब भी उनसे कई सवाल करने हैं, ऐसे में सोमवार को एक बार फिर उन्हें बुलाया गया है. अनन्या और आर्यन काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. वो उनकी तारीफ भी कर चुकी हैं.


आर्यन की तारीफ में कही ये बात


अनन्या पांडे, आर्यन खान और सुहाना खान दोनों की काफी अच्छी दोस्त हैं. इन्हें साथ में कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. अनन्या ने एक बार आर्यन की खूब तारीफ भी की थी. एक इंटरव्यू के दौरान जब अनन्या से आर्यन और सुहाना के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने आर्यन की बहुत तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि आर्यन काफी क्रिएटिव है. वो बहुत अच्छा लिखते भी हैं. उनका इंट्रेस्ट एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में हैं. हालांकि इसके बाद उन्होंने ये भी कहा था कि वो आर्यन को बड़े पर्दे पर देखना चाहती हैं.


ड्रग्स केस में हो रही है अनन्या से पूछताछ


अनन्या पांडे को एनसीबी दो बार पूछताछ के लिए बुला चुकी हैं. दोनों बार एक्ट्रेस काफी लेट पहुंची, जिसकी वजह से एनसीबी पूरी पूछताछ नहीं कर पाई हैं. उनका नाम आर्यन खान के व्हाट्स एप चैट में आया है. उन पर आरोप है कि वो चैट में गांजा अरेंज करने की बात कह रहीं थी. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक जब उनसे ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये चैट उन्होंने मजाक में की थी. एनसीबी अब इन्ही चैट को वैरिफाई कराना चाहती हैं जिसकी वजह से उन्हें एक बार फिर तलब किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Malaika Arora और Arjun Kapoor पहुंचे सैलून, फेवरेट ब्लैक में दिखे अर्जुन तो महरुन प्लाजो पर हाफ जैकेट पहन खूब जचीं मलाइका


 


Diljit Dosanjh ने खोला अपनी सेहत का राज, सोशल मीडिया पर शेयर की ये होममेड हेल्थ ड्रिंक्स