Aditya Roy Kapur- Ananya Panday: दिवाली का त्योहार बेहद नजदीक है. हर कोई इस रोशनी के पर्व की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं फिल्म नगरी में इन दिनों प्री दिवाली पार्टी का दौर चल रहा है. बीती शाम भी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के घर में ग्रैंड दिवाली बैश में कई सितारों ने शिरकत की. कृति की दिवाली पार्टी में वरुण धवन-नताशा दलाल से लेकर नेहा धूपिया-अंगद बेदी तक, कई सेलेब्स नजर आए. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन सबके बीच एक तस्वीर हर किसी के नोटिस में आ गई है. इस पिक्चर को नेहा धूपिया ने पोस्ट किया है जो एक सेल्फी है और इसमें अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक साथ बैकग्राउंड में नजर आ रहे हैं.


कृति की पार्टी में अनन्या और आदित्य साथ आए नजर
बता दें कि नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृति सेनन के साथ अपनी और अंगद बेदी की खूबसूरत सेल्फी शेयर की है. तीनों स्टार्स इस सेल्फ में काफी प्यारे लग रहे हैं, लेकिन जो बात इस सेल्फी को इतना खास बनाती है, वह है बैकग्राउंड जिसमें अनन्या पांड्या और आदित्य रॉय कपूर नजर आ रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड गलियारों में अफवाहें फैल रही हैं कि अन्नया और आदित्य रॉय कपूर एक साथ डेटिंग कर रहे हैं और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.



अनन्या ने आदित्य रॉय कपूर को बताया था हॉट
अनन्या पांडे कॉफ़ी विद करण 7 के एक एपिसोड में दिखाई दी थीं. इस एपिसोड में, जब उनसे एक्टर ईशान खट्टर के साथ उनके रिलेशनशिप और एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो अनन्या ने एक सीक्रेट आंसर दिया था. इस दौरान अनन्या ने अपने नए क्रश का खुलासा करते हुए कहा था, "मुझे आदित्य रॉय कपूर हॉट लगते हैं."






करण ने अनन्या से आदित्य के बारे में पूछा था सवाल
करण जौहर ने अनन्या पांडे से पूछा भी था कि उनके और आदित्य रॉय कपूर के बीच क्या चल रहा है.  उनका यह सवाल इस महीने की शुरुआत में दोनों के डेटिंग की अफवाहों के आने के बाद आया था. वहीं करण ने यह भी खुलासा किया, 'मैंने अपनी पार्टी में देखा', अनन्या ने उसे कट किया था और कहा, "नहीं, नहीं, तुमने कुछ नहीं देखा." करण आगे कहते हैं, "आपके और आदित्य रॉय कपूर के बीच क्या चल रहा है." यह सुनकर अनन्या स्पीचलेस हो जाती हैं.


ये भी पढ़ें:-
जहीर इकबाल की इस हरकत से Sonakshi Sinha की डर के मारे निकली चीख, हुमा कुरैशी भी रह गई हैरान, देखें Video