Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डबल एक्सएल (Double XL) का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. वहीं इस बीच सोनाक्षी के रूमर्ड लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर जहीर इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में जहीर सोनाक्षी और हुमा के साथ ऐसा प्रैंक करते हैं कि दोनों एक्ट्रेस की चीखें निकल जाती हैं. बता दें कि ये वीडियो खुद जहीर इकबाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. साथ ही ये भी लिखा है कि लोगों की हाई डिमांड पर उन्होंने प्रैंक किया है.


जहीर के प्रैंक से सोना की निकली चीख
जहीर इकलाब ने अपने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर की है उसमें जहीर एक दरवाजे के पीछे छिपे हुए नजर आ रहे हैं इसी दौरान जैसे ही सोनाक्षी और हुमा वहां पहुंचती हैं वैसे ही अचानक से जहीर भा भा की आवाज करते हुए दोनों एक्ट्रेसेस के सामने अचानक आ जाते हैं और सोना की चीख निकल जाती है. वहीं पीछे से आ रही हुमा इस पर हंस पड़ती हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ जहीर ने कैप्शन में लिखा है, “ लेडीज और जेंटलमैन, भारी डिमांड पर मैं एक बार फिर भा... टेक्नीक पेश कर रहा हूं.”






यूजर्स कर रहे दिलचस्प कमेंट
जहीर की प्रैंक की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और यूजर्स सोना के रिएक्शन पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं कई फैंस ने वीडियो को काफी लाइक किया है.  वहीं सोनाक्षी ने भी वीडियो पर एक इमोजी शेयर की है. जबकि हुमा कुरैशी  कमेंट में लिखा है- बदला.


फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा को बढ़ाना पड़ा वजन
जहां तक फिल्‍म ‘डबल एक्सएल’ की बात है तो इस मूवी में हुमा और सोनाक्षी लीड रोल प्ले कर रही हैं. उनके अलावा जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. इसके साथ ही ‘डबल एक्‍सएल’ से मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. हालांकि फिल्‍म में वह एक कैमियो में दिखेंगे. इसको लेकर वह बेहद उत्‍साहित हैं. फिल्‍म के लिए हुमा और सोनाक्षी दोनों को अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ा. फिल्‍म के एक्‍टर जहीर के मुताबिक, दोनों अभिनेत्रियों ने 15 से 20 किलो अपना वजन बढ़ाया है. इसके लिए उन्‍होंने एक प्रॉपर डायट फॉलो किया, ताकि वे अपने किरदारों के साथ जस्टिफाई कर सकें. ‘डबल एक्‍सएल’ 14 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है.


ये भी पढ़ें:-
 Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर का एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी गिरफ्तार, पत्नी दिशा अभी भी है फरार