Chiranjeevi Heartfelt Letter For Samanth Ruth Prabhu: अपनी बेहतरीन एक्टिंग और आइटम नंबर से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाली साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पिछले कुछ महीनों से मायोसाइटिस नाम की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रही हैं, जिसका हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने उनके नाम एक दिल छू लेने वाला लेटर साझा किया है.


सामंथा ने जैसे ही अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया आम लोगों से लेकर बड़े सितारों तक उनके जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे. उन सितारों में जूनियर एनटीआर, दुलकर सलमान, जाह्नवी कपूर श्रिया सरन जैसे नाम शामिल हैं. वहीं अब इस लिस्ट में सुपरस्टार चिंरजीवी का नाम भी जुड़ा चुका है.


चिरंजीवी ने शेयर किया दिल छूने वाला पोस्ट


हाल ही में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने सामंथा के नाम एक दिल छूने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के लिए एक संदेश लिखा है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


चिरंजीव ने लिखा, “प्रिय सैम (सामंथा), समय-समय पर हमारे जिंदगी में चुनौतियां आती हैं, जो शायद हमारी आंतरिक शक्ति का खोज कराती है. आप बहुत ही ज्यादा आंतरिक शक्ति के साथ एक अद्भुत लड़की हैं. मुझे भरोसा है कि आप इस चुनौती को बहुत ही जल्दी पार कर लेंगी. आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं”.






सामंथा ने दिया ये जवाब


चिरंजीवी के इस पोस्ट का सामंथा ने भी जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, “आपके दयालु और हौसला बढ़ाने वाले इन शब्दों के लिए शुक्रिया सर.”


बहरहाल, अगर अब बात सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. उनकी ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है.


यह भी पढ़ें-


‘तुम नहीं आओगे बेल कराने…’ आखिर Munawar Faruqui ने ट्विटर के नए मालिक Elon Musk से क्यों कही ये बात