Anant Radhika got Expensive Gifts: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग मार्च की शुरुआत में ही हुई. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस खुशी में शामिल होने बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे पहुंच गए थे. इसकी के साथ दुनियाभर से बड़े सेलिब्रिटी भी अंबानी फैमिली के जश्न में शामिल होने आए थे. ये सभी सितारे यहां आने के साथ अनंत-राधिका के लिए महंगे तोहफे लाना नहीं भूले.


1 मार्च से 3 मार्च तक तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में हुआ. यहां देश-विदेश के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए. अब सवाल ये है कि बॉलीवुड सितारों ने अनंत-राधिका को तोहफे में क्या दिया?






 


अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में बॉलीवुड ने दिए तोहफे


राधिका और अनंत की शादी 12 जुलाई 2024 को होगी लेकिन उसके पहले जामनगर में प्री-वेडिंग का फंक्शन काफी धूमधाम से हुआ. कपल को बॉलीवुड से महंगे-महंगे तोहफे मिले हैं जो शाहरुख से लेकर कैटरीना तक ने दिए हैं.


शाहरुख खान: अनंत अंबानी के गॉडफादर कहे जाने वाले शाहरुख खान इस फंक्शन में अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे. गौरी, अबराम, आर्यन और सुहाना के साथ शाहरुख ने अंबानी फैमिली का जश्न ज्वॉइन किया. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने राधिका-अनंत को मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर गिफ्ट की है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के आस-पास है.


सलमान खान: अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में सलमान खान अपनी भांजी एलिजेह के साथ पहुंचे थे. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने अनंत को एक कस्टमाइज घड़ी तोहफे में दी और राधिका को हीरे की ईयरिंग्स गिफ्ट किए.


सिद्धार्थ-कियारा: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अनंत-राधिका को सोने और हीरे से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति गिफ्ट की है.


विक्की-कैटरीना: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अनंत को सोने का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. वहीं राधिका को हीरों का हार गिफ्ट किया है.


रणवीर-दीपिका: राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग में रणवीर-दीपिका ने खूब धूम मचाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका को रणवीर दीपिका ने 1 करोड़ की घड़ियां गिफ्ट की हैं.


जानकारी के लिए बता दें, अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स जैसे बड़े विदेशी मेहमान आए थे. वहीं भारत से स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और बिजनेस जगत से लगभग सभी बड़े सेलिब्रिटीज जामनगर पहुंचे थे. 


यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में गोल्डन एंड ऑफ व्हाइट लहंगे में अप्सरा लगी थीं Manushi Chhillar, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें