Kangana Ranaut Career: बॉलीवुड के हर स्टार्स के करियर में उतार-चढ़ाव का दौर आता रहता है. कभी इन एक्टर्स के सितारे आसमान पर होते हैं तो कभी इन्हें फलक से जमीन पर आते हुए देर नहीं लगती है. बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली एक एक्ट्रेस का करियर भी कुछ ऐसा ही रहा है. इस एक्ट्रेस ने कईं हिट फिल्मे दी फिर लोगों की दिलों पर ‘क्वीन’ बनकर खूब राज किया. हालांकि पिछले काफी समय से इस हसीना का करियर काफी ढलान पर चला गया है. लेकिन अब ये एक्ट्रेस फिर से कमबैक करने की तैयारी कर रही है. ये हिरोइन कोई और नहीं कंगना रनौत है.


कंगना रनौत की पहली फिल्म ही रही थी हिट
कंगना रनौत ने साल 2006 में इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ म्यूजिकल रोमांटिक थ्रिलर ‘गैंगस्टर’ से यादगार शुरुआत की थी. इसके बाद के दस सालों में कंगना ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और फिर वो बॉलीवुड की ‘क्वीन बन गईं. इस दौरान कंगना रनौत ने कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते.




कंगना रनौत को इन फिल्मों के लिए मिले नेशनल अवॉर्ड
साल 2008 में फिल्म ‘फैशन’ के लिए कंगना रनौत को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस को साल 2014 में ‘क्वीन’ के लिए साल 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला. इसके बाद कंगना को साल 2019 में ‘मणिकर्णिका’ और 2019 में ही ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल पुरस्कार मिला.


कंगना रनौत की ये फिल्में रहीं फ्लॉप
हालांकि कंगना ने अपने करियर में तमाम हिट के साथ कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. कंगना की फ्लॉप फिल्में में ‘नॉक आउट’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘गेम’, ‘रेडी’, ‘रास्कल्स’, ‘तेज’, ‘रज्जो’, ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘​​आई लव एनवाई’, ‘कट्टी बट्टी’ और ‘सिमरन’ सहित कईं फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस की पिछली तीन रिलीज़ ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई और दर्शकों द्वारा पूरी तरह से खारिज कर दी गईं. फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई हैं.




'इमरजेंसी' से कमबैक की तैयारी कर रही हैं कंगना रनौत
लगातार एक के बाद एक फ्लॉप देने के बाद, कंगना अब अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' से कमबैक की कोशिश कर रही हैं. इस पॉलिटिकल ड्रामा में एक्ट्रेस पूर्व भारतीय पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगीं. फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन सहित अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म इमरजेंसी 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. गौरतल है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन-स्टारर कबीर खान की ‘चंदू’ के साथ क्लैश करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि ये कंगना की 'इमरजेंसी' क्या उन्हें एक बार फिर बॉक्स ऑफिस की ‘क्वीन’ बना पाती है या नहीं.


ये भी पढ़ें: Oscars 2024: आखिर क्यों ऑस्कर तक कम पहुंचती हैं भारतीय फिल्में? ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा ने बताई वजह