Amy Jackson -Ed Westwick Engagement: एमी जैक्सन ने सोमवार को एड वेस्टविक के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट कर सभी को बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर अपनी इंगेमेंट की अनाउंसमेंट के साथ तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की है. वहीं अब एमी को उनकी सगाई के लिए कृति सेनन से लेकर  कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी है.


एमी और एड की सगाई पर बॉलीवुड सलेब्स ने दी बधाई
फिल्म 2.0 फेम एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की साथ ही अपने मंगेतर एड वेस्टविक के साथ अपनी कईं तस्वीरें भी शेयर की थी. इसी के साथ एक्ट्रेसस ने लिखा, "हेल येस" एमी शेयर की गई तस्वीरों में से एक में, जब एड ने घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया था तो ले शॉक्ड नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एड वेस्टविक के साथ अपनी कुछ हैप्पी तस्वीरें भी शेयर कीं हैं. एड ने स्विट्जरलैंड में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच एमी को प्रपोज किया था.


 






वहीं  कियारा आडवाणी ने एमी को बधाई देते हुए कमेंट सेक्शन में कई हार्ट इमोजी पोस्ट किए. एमी और एड वेस्टिविक को कृति सेनन ने भी सगाई करने पर बधाई दी. कृति ने लिखा, “ओह गॉड!!! बधाई हो प्यार” अथिया शेट्टी ने भी ब्लैक हार्ट इमोजी के साथ कपल को बधाई दी.लिसा हेडन ने लिखा, "ओह, प्यार, बधाई और ग्लेशियर 3000."ओरी, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और बीटाउन की सभी पार्टियों में हमेशा मौजूद रहते हैं उन्होंने भी कपल को बधाई दी और लिखा, "सबसे बड़ी बधाई एंजेल!!!" श्रुति हासन ने भी कई रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए.




साल 2022 में एमी और ने एड संग अपने अफेयर की अनाउंसमेंट की थी
बता दें कि एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने 2022 में इंस्टाग्राम पर अपने अफेयर की अनाउंसमेंट की थी. पिछले साल, एमी ने एड के बर्थडे पर एक प्यारा सा नोट भी लिखा था. मैं हर दिन आपके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं आप घर पर हैं और जीवन भर का रोमांच एक साथ मिल गया है.  यदि आप पहले से नहीं जानते हैं... ये आपके बारे में ऐसी चीजें हैं जिनके लिए मैं सबसे ज्यादा आभारी हूं कि आपने दयालुता को सबसे अच्छा बनाया, मुझे उस समय हंसाया जब मैं केवल रोना चाहती थी, जन्मदिन मुबारक हो, मून मैन, मैं आपसे प्यार करती हूं/''


ये भी पढ़ें: 'बस यही थी आखिरी रात', Bigg Boss 17 से बाहर आने के बाद Ankita Lokhande ने लिखी इमोशनल पोस्ट, तस्वीरें शेयर कर दिखाई अपनी जर्नी