Shah Rukh Khan On Break: शाहरुख खान के नाम साल 2023 रहा है. साल 2023 में शाहरुख तीन फिल्में लेकर आए थे और तीनों ही सुपरहिट साबित हुई हैं. शाहरुख ने लंबे ब्रेक के बाद पठान से वापसी की थी और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. शाहरुख ने चार साल के बाद इस फिल्म से वापसी की थी. इसी वजह से पठान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब शाहरुख ने खुलासा किया है कि उन्होंने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद पठान क्यों बनाई थी.

Continues below advertisement

शाहरुख खान की डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. डंकी के हिट होने के बाद शाहरुख खान ने अपने फैंस से बातचीत की और उन्हें फिल्म को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा.

इस वजह से लिया ब्रेकशाहरुख खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फैंस से बात करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख वीडियो में कहते हैं- ये नया है क्योंकि मैं 33 सालों से काम कर रहा हूं और इतना बड़ा गैप मैंने लिया. वैसे तो आप थोड़े से नर्वस होते हैं और महसूस करते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि सही फिल्म लाऊं. इससे पहले  मेरी कुछ फिल्मों ने अच्छा बिजनेस नहीं किया था और मुझे लग रहा था कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है मेरी फिल्मों से ज्यादा पठान, जवान और डंकी को लोगों ने प्यार दिया.

Continues below advertisement

शाहरुख ने आगे कहा- मुझे लगता है हमारे देश और बाहर भी लोगों ने मुझे अपने दिलों में रखा है और उससे ज्यादा मेरी फिल्मों को भी. शाहरुख ने कहा- 4 सालों का ब्रेक ना लें, 2-4 महीनों का ठीक है. मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं, ऑडियन्स और पूरी दुनिया का जिन्होंने मुझे एहसास कराया कि मैंने ये ठीक किया और ऐसे ही करते रहना चाहिए.

बता दें शाहरुख खान ने जीरो के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद वो पठान लेकर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए थे.