Amy Jackson Birthday: ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन, जिन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की, कई खिताब जीतकर दुनिया में नाम कमाया. फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में काम किया. तीन अलग-अलग भाषाओं में फिल्में करके एमी ने अपना हुनर दिखाया. एमी जैक्सन 31 जनवरी को अपना 44 वां जन्मदिन मना रही हैं.


छोटी उम्र में जीते कई टाइटल


एमी जैक्सन ने काफी जल्दी ही अपने सपनों की तरफ उड़ान भरी. एमी के सपनों को पंख उनकी मेहनत ने दिए. एमी ने साल 2009 में 19 साल की उम्र में Miss Teen World Competition का खिताब जीता. इसके बाद साल 2010 में Miss Liverpool टाइटल भी अपने नाम किया.


इस खिताब ने खोला फिल्मों का रास्ता


एमी जैक्सन के लिए Miss Liverpool के टाइटल ने फिल्मी दुनिया के दरवाजे खोल दिए. इस इवेंट के दौरान तेलुगु फिल्म डायरेक्टर ए. एल. विजय भी वहां मौजूद थे. A.L. Vijay ने एमी को अपनी फिल्म में कास्ट करने का डिसाइड किया. इस तरह एमी जैक्सन को भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म ऑफर हुई.


फिल्मी करियर की शुरुआत


ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल सिनेमा से की. एमी ने अपनी फिल्म Madrasapattinam से काम की शुरुआत की. तमिल सिनेमा के बाद एमी ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. एमी की पहली बॉलीवुड फिल्म Ekk Deewana Tha बनी. इस फिल्म में एमी के साथ लीड रोल में प्रतीक बब्बर ने साथ निभाया. प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन की ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. तमिल और हिंदी सिनेमा के बाद एमी जैक्सन ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया.


अक्षय कुमार के साथ की Singh Is Bling


एमी जैक्सन बॉलीवुड सिनेमा के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म बना चुकी हैं. अक्षय कुमार के साथ एमी ने सिंह इज ब्लिंग में काम किया था. इसके अलावा एमी, सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 में काम कर चुकी हैं.


सगाई को लेकर चर्चा में एमी जैक्सन


एमी जैक्सन ने सोमवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ सगाई की अनाउंसमेंट की. एमी की सगाई की खबर ने उनके फैंस को सरप्राइज कर दिया. एमी के बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक फिल्म गॉसिप गर्ल में नजर आ चुके हैं. काफी लंबे यमस से ये कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा था. एक्ट्रेस ने साल 2022 में एड संग अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था.


ये भी पढ़ें: Amy Jackson और Ed Westwick को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दी इंगेजमेंट की बधाई, कृति सेनन ने OMG लिखा तो कियारा आडवाणी ने यूं किया रिएक्ट