Uorfi Javed New Look: उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं. उनका स्टाइल कई लोगों की समझ से बाहर तो कई उनके इस डेयरिंग लुक की तारीफ करते नजर आते हैं. उर्फी (Uorfi Javed) को किसी भी तरह के आउटफिट से कोई खास दिक्कत नहीं होती और होगी भी क्यों... क्योंकि वो ज्यादातर आउटफिट खुद ही या तो फिर उनकी टीम डिजाइन करती है. उर्फी जावेद एक बार फिर लोगों को चौंकाने के लिए आ गई हैं और इस बात उन्होंने ब्लैक आउटफिट का चुनाव किया है, जो उन पर फब तो रहा है लेकिन अतरंगी मास्क की वजह से वो अब ट्रोल होने लगी हैं.


उर्फी का नया लुक
उर्फी जावेद का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक रंग की ट्रांसपैरेंट स्कर्ट पहनी है और ऊपर ब्लैक ब्रालेट कैरी किया है, साथ ही हाथों में मैचिंग फ्रैबिक के ग्लव्स पहने हुए हैं. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही नजर उर्फ के मास्क पर पड़ी तो लोग थोड़े हैरत में पड़ गए कि ये भला कैसा मास्क है. उर्फी के इस मास्क की ना सिर्फ बनावट अजीब थी, बल्कि वो हल्का-हल्का ट्रांसपैरेंट भी था. जिसका मतलब यही है कि उर्फी ने यह मास्क खुद की सेफ्टी नहीं बल्कि फैशन के चक्कर में लगाया था. 






फैशन के मामले में अव्वल
उर्फी जावेद हमेशा फैशन के मामले में लोगों से दो कदम आगे ही रहती हैं. कभी नाखूनों की ड्रेस, तो कभी कांच की, कभी ब्लेड से आउटफिट बनाया तो कभी पत्थर से. उर्फी हर बार लोगों को हैरान कर देती हैं. उनके फैंस उनके हर नए लुक का बेसब्री से इंतजार करते हैं. उर्फी अभी सिर्फ 25 साल की हैं और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने वो प्रसिद्धि हासिल कर ली है, जो किसी स्टारकिड को मिलती है. 


उर्फी का करियर
आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्फी ने कई टीवी शोज में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने 'यह रिश्ता क्या कहलाता' सहित कई टीवी शोज में काम किया है. उर्फी जावेद बॉलीवुड  निर्माता करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी' का भी हिस्सा रही थीं. हालांकि, वो सबसे पहले ही बाहर निकल गई थीं. लेकिन बिग बॉस के बाद से ही उर्फी को बाहर पहचाना जाने लगा और उर्फी ने भी इस मौके को खूब भुनाया.


यह भी पढ़ें-


GHKKPM: जिंदा बेटे की पुण्यतिथी मनाएगी सई, विनायक को मरा हुआ साबित करेगा विराट