Big B के इतने चेहरे एक साथ नहीं देखे होंगे आपने, देखें अमिताभ बच्चन की ये खास तस्वीर
ABP News Bureau | 08 Jan 2018 10:22 AM (IST)
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक लुक टेस्ट दिया है, जिसे उन्होंने काफी एंटरटेनिंग बताया है.
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक लुक टेस्ट दिया है, जिसे उन्होंने काफी एंटरटेनिंग बताया है. अमिताभ ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने चेहरे के 12 अलग-अलग एक्सप्रेशन्स के साथ ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, "अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहा हूं और लुक टेस्ट दे रहा हूं. इस फिल्म में कई सारे लुक होंगे, जिसमें धुंआधार कॉमेडी होगी, और यह संगीत से भरी होगी." हालांकि फिल्म से जुड़ी और कोई डीटेल बिग बी ने साझा नहीं की. आपको बता दें इन दिनों अमिताभ '102 नॉट आउट', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी व अपने परिवार से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. कुछ ही दिन पहले बिग बी ने पोती अराध्या के साथ बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में बिग बी ने लिखा था ''...और अराध्या ने अपना टियारा अपने दादा जी के सिर पर लगा दिया''. इस तस्वीर में अराध्या दादा अमिताभ बच्चन पर टियारा लगाने के बाद खुलकर हंसती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इससे कुछ दिन पहले बिग बी साइकिल की सवारी करते भी दिखे. हालांकि उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें वो साइकिल चला नहीं रहे थे बल्कि उसके साथ पोज दे रहे थे. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में बिग बी ने लिखा था 'बाइक चाहते हैं??'